#6 समोआ जो

लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और जुलाई 2017 तक वह हमें दोबारा कंपनी के अंदर नजर नहीं आए। जो ने रॉयल रम्बल के बाद वाली रॉ में अपना डेब्यू किया था और आते ही उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला किया था।
रैसलमेनिया 33 में जो को किसी मैच में बुक नहीं किया गया लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में हमें वह फेटल 5 वे मैच का हिस्सा बनते हुए नजर आए जिसे उन्होंने जीता भी। इसके बाद हमें ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर बनाम जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला।
ऐसा लगा कि जो लैसनर पर भारी पड़ रहे हैं लेकिन मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ। जो ने भले ही सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर्स को हराया हो लेकिन वह ऐसा लैसनर के साथ नहीं कर सके।
इस मुकाबले के अंदर लैसनर जो पर भारी पड़े और जीत कर भी लौटे थे।