#5 केन

एक समय पर केन खतरनाक रैसलर्स की गिनती में आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। आखिरी बार उन्होंने वर्ल्ड टाइटल साल 2010 में जीता था जब उन्होंने मनी इन द बैंक को रे मिस्टीरियो के खिलाफ कैश इन किया था। वह ऐसे पहले रैसलर बने जिन्होनें ब्रीफ़केस जीतने के दिन ही उसे कैश-इन किया हो।
इसके बाद से ही केन उन रैसलर्स में से एक बन गए हैं जो अक्सर अपने मुकाबले हारता हो। वह फैंस के पसंदीदा हैं लेकिन WWE ने इनकी बुकिंग अब काफी ख़राब कर दी है। एक समय पर सभी पर भारी पड़ने वाले केन आज कंपनी के अंदर आम रैसलर्स में से एक बन चुके हैं।
पिछले कुछ समय में हमें केन और लैसनर के बीच भी मैच देखने को मिला लेकिन उन सभी में केन को पिन खाना पड़ा। साल 2017 के दिसंबर महीने में भी ऐसा ही हुआ था जब एक लाइव इवेंट में केन सिर्फ कुछ सेकेंड्स में हार गए थे।