#4 रैंडी ऑर्टन
Ad

साल 2000 के बाद ऑर्टन एक बड़े सुपरस्टार बन चुके थे। भले ही अब वह पार्ट टाइम काम कर रहे हो लेकिन एक समय पर ऑर्टन भी एक मेन इवेंट सुपरस्टार थे।
Ad
ऑर्टन ने हमेशा आकर कंपनी की बुरी हालत को सुधारने में मदद की है। साल 2016 और 2017 के बीच हमें इनकी दुश्मनी ब्रे वायट से देखने को भी मिली थी और इस दौरान ऑर्टन ने 2017 का रॉयल रम्बल भी जीता लिया था। इसके बाद रैसलमेनिया 33 में ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप भी जीती थी।
लेकिन ऐसा होने से पहले साल 2016 के समरस्लैम में लैसनर और ऑर्टन के बीच मैच भी हुआ था जहां लैसनर ने ऑर्टन के सिर से खून भी निकाल दिया था। इससे पता लगता है कि कंपनी लैसनर को बढ़ा दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती है। इस हमले के कारण कई रैसलर्स लैसनर से गुस्सा भी हो गए थे।
Edited by Ankit