#2 रोमन रेंस

रोमन रेंस इस समय WWE के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन कुछ समय पहले तक लैसनर और रेन्स दोनों दुश्मनी में थे।
रोमन रेंस लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर रॉ को एक नया फुल टाइम चैंपियन देना चाहते थे।
रोमन ने इस साल एलिमिनेशन चैम्बर में नंबर 1 कन्टेंडर मैच भी जीता था जिसके बाद हमें लैसनर बनाम रेंस के बीच रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।
सभी ने यहीं उम्मीद की थी कि लैसनर की हार होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कुछ हफ्तों बाद एक बार फिर इन दोनों का सामना ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हुआ था लेकिन इस बार भी रोमन की हार हुई। आखिरकार समरस्लैम में रोमन ने लैसनर से टाइटल जीता लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही अपना टाइटल कंपनी को वापस देना पड़ा। रोमन रेंस कंपनी के अगले चेहरे बनने वाले थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें लैसनर के खिलाफ मुकाबले हारने पड़े थे।