7 रैसलर्स जिन्होंने मुकाबले हारकर ब्रॉक लैसनर को ताकतवर दिखाया

Brock Lesnar rarely loses in his matches.

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

Ad
Braun has been fed to Brock a couple times in the past. Will the same happen at the Royal Rumble?

स्ट्रोमैन को मेन रोस्टर में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन कम समय में भी वह फैंस के पसंदीदा रैसलर बन चुके हैं। पिछले कुछ सालों से कंपनी उन्हें काफी ताक़तवर दिखा रही है।

Ad

विन्स को स्ट्रोमैन की तरह ताकतवर रैसलर्स काफी पसंद हैं और शायद इस कारण ही आज स्ट्रोमैन को रॉ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। स्ट्रोमैन ने WWE के अंदर कई ऐसे काम किये हैं जो किसी और सुपरस्टार ने नहीं किया होगा।

यहां तक की फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वह रॉ के अगले यूनिवर्सल चैंपियन बने।

इस साल रॉयल रम्बल में हमें ब्रॉक लैसनर बनाम केन बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था जहां स्ट्रोमैन की हार हुई थी। इसके बाद हमें क्राउन ज्वेल में लैसनर बनाम स्ट्रोमैन देखने को मिला और यहां पर लगातार F5 खाने के बाद स्ट्रोमैन की हार हुई। ये कहा जा सकता है कि लैसनर के खिलाफ स्ट्रोमैन की बुकिंग काफी ख़राब है।

लेखक- मैथ्यू सेरोस्की; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications