WWE या AEW सुपरस्टार बनना किसी भी रेसलर के लिए बहुत बड़ी बात होती है लेकिन खुद का परिवार शुरू करने का अनुभव इससे भी अधिक सुखद होता है। वैसे भी, WWE और AEW सुपरस्टार्स भी आखिरकार इंसान ही होते हैं और बिजनेस के बाहर हर एक सुपरस्टार की अपनी निजी जिंदगी होती है। आपको बता दें, WWE इतिहास में ऐसी अनगिनत घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं जहां सुपरस्टार्स ने टीवी पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना के 5 बड़े WrestleMania प्लान जो कैंसिल कर दिए गए थे
ठीक इसी प्रकार, कई AEW सुपरस्टार भी टेलीविजन पर अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा कर चुके हैं, हालांकि, अभी AEW के अस्तित्व में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 7 WWE और AEW सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने लाइव टेलीविजन पर अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
7- WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच ने अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी
Money in the Bank 2020 के बाद हुए WWE Raw में बैकी लिंच ने खुलासा करते हुए कहा कि वह इन-रिंग एक्शन से ब्रेक लेने वाली हैं। इसके साथ ही लिंच ने अपना टाइटल मनी इन द बैंक विनर असुका को सौंपते हुए खुलासा किया कि वह मां बनने वाली है। बैकी लिंच के इस खुलासे से फैंस के साथ-साथ असुका भी हैरान रह गई थी और इसके बाद उन्होंने बैकी के साथ इस चीज का जश्न मनाया था।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में चले जाना चाहिए
इस इमोशनल सैगमेंट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और फैंस बैकी लिंच & सैथ राॅलिंस को बधाई देने लगे। आपको बता दें, Raw में बैकी लिंच के साथ सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंंस इसलिए उपस्थित नहीं थे क्योंकि वह उस वक्त हील का किरदार निभा रहे थे। इसके बाद दिसंबर 2020 में बैकी लिंच और सैथ राॅलिंस के घर एक नन्हें मेहमान का जन्म हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।