वर्तमान समय में जब भी कोई WWE सुपरस्टार कंपनी छोड़ता है तो फैंस उस सुपरस्टार के AEW में जाने के अटकलें लगाने लगते हैं। आपको बता दें, जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज), क्रिस जैरिको, पैक (नेविल) जैसे सुपरस्टार्स ने AEW में डेब्यू के बाद से ही काफी शानदार काम किया है। कई फैंस का यह भी मानना है कि रेसलर्स का अपना टैलेंट दिखाने के लिए AEW से बढ़िया कोई दूसरी जगह नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2021 से जुड़ी 5 रोचक बातें जो आपको जाननी चाहिए
ऐसा इसलिए है क्योंकि AEW मैनेजमेंट रेसलर्स को अपने मर्जी के अनुसार काम करने का मौका देती है और इस रेसलिंग प्रमोशन के फैंस इस प्रमोशन के प्रति काफी समर्पित है। यही कारण है कि अस्तित्व में आने के बाद से ही AEW ने WWE को कड़ी टक्कर दी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW में चले जाना चाहिए।
4- WWE Raw सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे NXT में फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रहने के अलावा वह एलिस्टर ब्लैक के साथ मिलकर डस्टी रोड्स क्लासिक भी जीत चुके थे। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद से ही उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें, रिकोशे अपने मेन रोस्टर डेब्यू के 2 महीने के अंदर ही यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे लेकिन वह 21 दिनों तक ही चैंपियन रह पाए।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियंस जो शायद दोबारा वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे
यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में रिकोशे को WWE में खराब बुकिंग मिल रही है और कंपनी एक तरह उनके टैलेंट की बर्बादी कर रही है़। यही कारण है कि रिकोशे को AEW में चले जाना चाहिए जहां एक हाई फ्लाइंग सुपरस्टार के रूप में उन्हें बेहतरीन बुकिंग मिल सकती है और वह एक बार फिर फैंस के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।