WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 फरवरी (भारत में 22 फरवरी) को होने जा रहा है। इस पीपीवी में दो बड़े Elimination Chamber मैच होने वाले हैं और एक मैच में जहां ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं, वहीं, दूसरे मैच में 6 सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियंस जो शायद दोबारा वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे
इस पीपीवी में Raw विमेंस चैंपियन असुका, लेसी इवांस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही थी लेकिन लेसी के प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस मैच में लेसी की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को शामिल किया जा सकता है। वहीं, स्वास्थ्य कारणों की वजह से कीथ ली भी यूएस चैंपियनशिप मैच से बाहर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Elimination Chamber 2021 से जुड़ी 5 रोचक चीजें का जिक्र करने वाले हैं।
5- Elimination Chamber 2021 में WWE का फोकस विमेंस स्टार्स पर नहीं है
साल 2018 में पहला विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिला था और इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। वहीं, साल 2019 में साशा बैंक्स और बेली Elimination Chamber मैच जीतकर पहली विमेंस टैग टीम चैपियंस बनी। और, पिछले साल शायना बैजलर ने Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।
हालांकि, इस साल Elimination Chamber पीपीवी के लिए विमेंस सुपरस्टार्स की ओर से केवल असुका vs लेसी इवांस के मैच की घोषणा की गई है, लेकिन, इवांस के प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद इस मैच के होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में लेसी इवांस की जगह कोई दूसरा सुपरस्टार लेने वाला है या फिर इस मैच को Elimination Chamber के मैच कार्ड से हटा दिया जाएगा। संभव है कि WWE अंतिम समय में कुछ विमेंस मैचों को इस पीपीवी का हिस्सा बना सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।