3- रैंडी ऑर्टन

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय कंपनी के सबसे बड़े हील हील रेसलर हैं और इसके साथ ही यह इस कंपनी के बेहतरीन रेसलरों में से भी एक हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 18 साल की उम्र में हाई स्कूल से स्नातक होने के बाद यूएस मरीन में दाखिला लिया था। ऑर्टन मरीन कॉर्प्स में बहुत ज्यादा समय तक नहीं रहे क्योंकि उन्हें 1999 में खराब आचरण की वजह से इन्हें मरीन कॉर्प्स से निकाल दिया गया था। इसके लिए इन्हें कैंप पेंटलटन में एक महीने तक रहने की सजा भी दी गई थी।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार बुकर टी

WCW और WWE में शामिल होने से पहले बुकर टी का जीवन बहुत कठिन था। बुकर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर1987 में वेंडी के स्टोर को लूटने की कोशिश की थी। उन्हें डकैती के दौरान गिरफ्तार किया गया था और दिसंबर 1987 में दो जगह चोरी के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके कारण उन्हें पांच साल की सजा भी हुई थी लेकिन उनके अच्छे व्यवहार की वजह से इन्हें 19 महीने बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
1- MVP

एमवीपी इस समय WWE के रॉ ब्रांड का हिस्सा है और यह बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि जब वह 12 साल की उम्र थे तब वह एक स्ट्रीट गैंग में शामिल हो गए थे और इस गैंग के साथ मिलकर इन्होंने एक बड़ी लुट की थी। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और 18 साल की उम्र में इनके अच्छे व्यवहार की वजह से इन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था।