2- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन
रिकोशे की तरह ही जॉन मॉरिसन का भी Money in the Bank लैडर मैच के दौरान यही रोल होगा कि वह बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इस मैच को शानदार बना सके। WWE में वापसी के बाद से ही मॉरिसन को लाइमलाइट में आने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और MITB पीपीवी में मॉरिसन को दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का मौका होगा।
अगर इस मैच के दौरान मॉरिसन अपने बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के जरिए सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें इसका काफी फायदा हो सकता है। संभव यह भी है कि द मिज के चोटिल होने की वजह से मॉरिसन को सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश दिया जा सकता है।
1- पूर्व Money in the Bank विजेता असुका
WWE सुपरस्टार असुका 2020 विमेंस Money in the Bank लैडर मैच की विजेता थी। हालांकि, असुका को Raw विमेंस चैंपियनशिप हासिल करने के लिए खुद से कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं करना पड़ा था। आपको बता दें, बैकी लिंच प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद असुका को अपना टाइटल सौंप कर चली गई थी।
इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE लगातार दूसरे साल असुका को इस मैच का विजेता बनाना चाहेगी। असुका को इस मैच में इसलिए शामिल किया गया है ताकि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस मैच को बेहतर बनाने में मदद कर सकें।