#6 लांस स्टॉर्म
लांस स्टॉर्म WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में 1 बार इंटरकांटिनेंटल टाइटल और 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा वह ECW चैंपियन भी रह चुके हैं। साल 2000 में ECW छोड़ने के बाद स्टॉर्म ने WCW में कदम रखा।
वह जल्द ही वहां के टॉप स्टार बन गए। लांस स्टॉर्म ने WCW में एक समय पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और US टाइटल जीत ली थी। इसके बाद उन्होंने हार्डकोर चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर लिया था। वह WCW के इतिहास के इकलौते ट्रिपल चैंपियन है।
#5 ऑस्टिन एरीज
अल्टीमो ड्रैगन की तरह ही ऑस्टिन ने एक समय पर 3 नहीं बल्कि उससे ज्यादा टाइटल अपने पास रखी थी। WWE से जाने के बाद उन्होंने फिर इम्पैक्ट रेसलिंग और इंडिपेंडेंट सीन में कदम रखा।
ऑस्टिन ने इम्पैक्ट में वापसी के बाद वहां की वर्ल्ड चैंपियनशिप और ग्रैंड चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। इसके अलावा उनके पास एक समय पर 5 अलग-अलग प्रमोशन की चैंपियनशिप मौजूद थी। उनके पास उस समय कुल 6 चैंपियनशिप मौजूद थी।
ये भी पढ़ें:- WWE और AEW के फेमस कपल ने शादी की