#2 और #1 कर्ट एंगल और समोआ जो
WWE में सफलता हासिल करने के बाद कर्ट एंगल ने 2006 में TNA में कदम रखा और वह पहले वर्ल्ड हैवीवेट बन गए। इस दौरान वह IWGP हैवीवेट चैंपियन भी थे और इसके कारण वह डबल चैंपियन बन गए। कुछ समय बाद एंगल ने उस समय के X-डिवीज़न चैंपियन के साथ टीम बनाई।
इसके बाद वह दोनों टैग टीम चैंपियंस भी बन गए। एंगल और जो की आपस मे बनती नहीं थी, इस वजह से ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट ने दोनों टैग टीम टाइटल्स समोआ जो को दे दिए और इसके साथ ही समोआ जो ट्रिपल चैंपियन बन गए।
बाद में समोअन सबमिशन मशीन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के बीच एक मैच हुआ, मैच के विजेता को सारी चैंपियनशिप मिलने वाली थी। मैच में कर्ट एंगल की जीत मिली और वह एक समय पर कंपनी की सारी चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र सुपरस्टार बन गए।
ये भी पढ़ें:- रेसलिंग की दुनिया का एक ऐसा सुपरस्टार जिसने रिकॉर्ड 27 बार WWE में चैंपियनशिप अपने नाम की