6) बेथ फ़ीनिक्स
बेथ फ़ीनिक्स के आने से विमेंस डिवीज़न को मजबूती मिली है। जब से साशा बैंक्स और बेली WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हैं, एक ठहराव सा देखने को मिल रहा था।
यदि रॉयल रम्बल 2018 को हटा दिये जाए, तो बेथ फ़ीनिक्स पूरे सात साल बाद किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हैं। यदि रैसलमेनिया में नताल्या और बेथ फ़ीनिक्स टैग टीम चैंपियन बन भी गई, तो संभावनाएं न के बराबर हैं कि बेथ, अगली रैसलमेनिया तक WWE के साथ बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: 5 शानदार योजनाएँ जो विंस मैकमैहन ने Wrestlemania 35 के लिए तैयार की हैं
5) ट्रिपल एच
केवल चार महीने के भीतर ट्रिपल एच कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुके हैं। जिनमें अंडरटेकर, शॉन माइकल्स और केन जैसे दिग्गज रैसलर शामिल रहे। अब बारी है बतिस्ता के साथ मैच की।
रैसलमेनिया में होने वाले इस मैच में ट्रिपल एच का करियर अधर में लटक रहा है। बिना कोई संदेह ट्रिपल एच एक महान रैसलर रहे हैं। लेकिन यदि बतिस्ता वाकई में ट्रिपल एच को पिन कर हराने में सफल रहते हैं, तो 'द गेम' का करियर वहीं थम जाएगा।
हालांकि कोई नहीं चाहता कि ट्रिपल एच का करियर ख़त्म हो, क्योंकि उनकी बॉडी शेप अभी भी किसी युवा की भांति प्रतीत होती है। वो कम से कम तीन से चार साल और रिंग में लड़ने में सक्षम हैं।