4) बतिस्ता
रैसलमेनिया में ट्रिपल एच ही एकमात्र रैसलर नहीं हैं, जो संन्यास लेने की कगार पर खड़े हैं। बतिस्ता भी उस ओर इशारा कर चुके हैं कि यह मैच उनके करियर का आख़िरी मैच हो सकता है।
यह ख़बर सच है या झूठ, इस बारे में तो पता रैसलमेनिया में ही चल पाएगा। मगर इस स्टोरीलाइन को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं है कि ट्रिपल एच और बतिस्ता में से कोई एक अपना आख़िरी मैच लड़ने वाला है।
उन्हें अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देना है और शायद अब उन्हें WWE की अधिक जरूरत नहीं है। उन्हें जरूरत है तो एक रिटायरमेंट मैच की।
यह भी पढ़ें: ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता मैच के पाँच संभावित अंत
3) डीन एम्ब्रोज़
एक ऐसा सुपरस्टार, जिसके जाने की ख़बर सुनकर ही बुरा महसूस हो रहा है। WWE ने उन्हें रोकने के बहुत प्रयास किए परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।
ऐसा बिलकुल नहीं है कि डीन एम्ब्रोज़ को WWE में सफलता हासिल न हुई हो। वो ग्रैंड-स्लैम चैंपियन रहे हैं। लेकिन बहुत बार स्थिति ऐसी सामने आईं, जब एम्ब्रोज़ टॉप पर पहुंचे ही थे कि उन्हें फिर से वहीं ला खड़ा किया गया, जहां से उन्होंने शुरुआत कि थी।
अब फैसला यह लिया गया है कि डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया में कोई मैच नहीं दिया गया है। यह ख़राब रणनीति नहीं तो और क्या है?