#6 WWE में दो बेहतरीन स्ट्रीक बिता चुके हैं एलिस्टर ब्लैक
फरवरी 2019 में NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद एलिस्टर ब्लैक ने शानदार अपराजित स्ट्रीक हासिल की थी। मार्च 2020 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ उन्हें पहली हार मिली थी। इस स्ट्रीक की बदौलत ब्लैक को किसी भी ब्रांड में अच्छा फायदा मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अक्टूबर 2020 से ही टीवी पर नहीं दिख रहे हैं।
अप्रैल 2018 में बिना कोई सिंगल्स मुकाबला गंवाए उन्होंने NXT चैंपियनशिप जीता था। उन्होंने हर सुपरस्टार को हराया और उनमें एडम कोल, लार्स सुलिवन और द वेल्वेटीन ड्रीम मुख्य रहे। जुलाई 2018 में NXT में उन्हें पहली हार मिली थी और उसमें भी टोमासो सियांपा को जॉनी गार्गैनो की मदद मिली थी।
#5 WWE में 26 महीनों तक सिंगल्स में अजेय रहे थे पेटे डुन्ने
United Kingdom Championship टूर्नामेंट के बाद पेटे डुन्ने ने फरवरी 2017 में अपनी पहली जीत हासिल की थी। डुन्ने ने NXT में मौजूद कई दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना किया और सभी को हराने में सफलता हासिल की। भले ही वह टैग टीम और मल्टी मैन मैचों में हारते रहे, लेकिन अप्रैल 2019 तक उन्होंने सिंगल्स में कोई मैच नहीं गंवाया।