#4.अच्छी चीज: द शील्ड का टूटना
जैसे ही WWE में कोई टाइटल जीतता है, फैंस को यह अंदाजा लगाने में समय नहीं लगता कि कौन उन्हें हराकर नया चैंपियन बनने वाला है।
2013-14 में भी द शील्ड के बारे में भी फैंस ने यही अंदाजा लगाया कि डीन एम्ब्रोज उनकी टीम को धोखा दे सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी जहां सैथ रॉलिंस ने जून 2014 में रॉ के एक एपिसोड के रोमन और एम्ब्रोज पर हमला कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था और इसी के साथ यह रेड ब्रांड के सबसे महानतम पलों में से एक बन गया था।
#4. रोमन रेंस ने शील्ड का म्यूजिक और कपड़ों का इस्तेमाल करना जारी रखा
शील्ड के खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने नए रिंग गियर और नए म्यूजिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया वहीं रोमन रेंस ने शील्ड के कपड़े और म्यूजिक का इस्तेमाल करना जारी रखा। WWE की बाकी दूसरी टीमों की तरह शील्ड का कोई लीडर नहीं था और इस टीम में तीनों ही सुपरस्टार्स की अपनी-अपनी भूमिका थी।
हालांकि, WWE ने रेंस को शील्ड से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल करने दिया जो दर्शाती है कि वह शील्ड के टॉप स्टार थे।