#1. बुरी चीज: कई बार शील्ड का रीयूनियन होना
WWE ने कई बार शील्ड को रीयूनाइट करने की कोशिश की लेकिन यह कहना सही होगा कि WWE पुराने दिनों की तरह उनको बुक करने में असफल रही।
2017 के अंत में द शील्ड का रीयूनियन हुआ लेकिन पहले रोमन रेंस की बीमारी और उसके बाद डीन एम्ब्रोज के लंबे समय तक चोटिल रहने के कारण यह रीयूनियन असफल रहा। 9 महीनें बाद एक बार फिर द शील्ड का रीयूनियन हुआ लेकिन इस बार फैंस से उन्हें पहले जैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
एम्ब्रोज के असफल हील टर्न और उसके बाद रेंस के ल्यूकीमिया से वापसी करने के बाद द शील्ड एक बार फिर रीयूनाइट हुई लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है।
#1. अच्छी चीज: सीना की विरासत सही हाथों में हैं
सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के समय को फैंस हमेशा याद रखेंगे। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि उस समय ज्यादा पीपीवी को जॉन सीना की नॉन-टाइटल मैच हैडलाइन किया करती थी।
काफी लंबे वक्त तक ऐसा लगा कि WWE ऐसे सुपरस्टार्स कभी नहीं खोज पाएगी जो कि जॉन सीना को टॉप गाए के पोजीशन से हटा सके। लेकिन सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस आगे आएं और उन्होंने साबित किया कि वह जॉन सीना की जगह ले सकते हैं।