8 बड़ी चीजें जो अगले हफ्ते WWE Raw में होनी चाहिए

What will happen on the final Monday Night Raw before Survivor Series?

सर्वाइवर सीरीज़ अब करीब 2 हफ्ते दूर है और अगली मंडे नाइट रॉ से कंपनी को एक अच्छी कहानी करनी है। अभी भी इस शो को अच्छा बनाने के लिए कंपनी को काफी मेहनत करने की जरूरत है। तो अगले हफ्ते हमें मंडे नाइट रॉ में क्या देखने को मिलेगा?

संभावनाए काफी सारी हैं क्योंकि इस हफ्ते शो में स्टैफनी मैकमैहन और ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी और इसका मतलब ये है कि इस शो के दौरान हमें काफी सारी कहानी देखने को मिलेगी।

WWE को अपने लोअर कार्ड के अंदर भी कुछ बदलाव करने होंगे। इसके अलावा WWE को सर्वाइवर सीरीज़ के हर मैच में कुछ बदलाव करके उन्हें बेहतर बनाने की जरूरत है।

आइये जानते हैं ऐसी 8 चीजों के बारे में जिन्हें इस हफ्ते की मंडे नाइट में जरूर होना चाहिए।

#8 ऑथर्स ऑफ पेन को एक स्क्वॉश मुकाबले में बड़ी जीत दी जाए

The Authors of Pain need a big win before Survivor Series!

ऑथर्स ऑफ पेन ने पिछले हफ्ते अकेले सैथ रॉलिंस को हराकर उनसे रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इस कदम से WWE का टैग टीम डिवीज़न फिर से अच्छा बन सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ में इस टीम का सामना स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियंस द बार से होने वाला है।

इसलिए इस टीम को इस हफ्ते की रॉ में एक बड़ी जीत देने की जरूरत है ताकि इससे ये मुकाबला बराबरी का दिखने लगे।

इसका मतलब ये है कि रॉ की कोई बड़ी टैग टीम द ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ हारने वाली है। द बार कई बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी है और इस कारण उनके विरोधियों को भी बड़ा दिखाने की जुरूरत है।

एक बड़ी जीत मिलने से ऑथर्स ऑफ पेन इस मुकाबले में द बार को कड़ी टक्कर दे पाएंगे। इन दोनों में टैग सुधारने की क्षमता है और अब बस WWE को एक बड़ा कदम उठाने की जरूरत है।

#7 द बार और बिग शो आकर मंडे नाइट रॉ पर हमला करें

The Big Bar Show should invade Monday Night Raw next week!

इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐसा करने से द ऑथर्स ऑफ पेन और द बार के बीच होने वाले मुकाबले को अच्छा बनाया जा सकता है। इस तरह की स्टोरीलाइन से आजकल के रैसलिंग मुकाबलों को बेहतर बनाया जाता है।

ना केवल इससे दोनो टीम्स इस मुकाबले में बड़ी नजर आएंगी बल्कि इससे टैग टीम डिवीज़न को भी काफी फायदा होगा।

इन सभी के अलावा अगर WWE टैग टीन डिवीज़न के बीच लड़ाई करा दे तो ये उस रात का सबसे अच्छा सेगमेंट भी बन सकता है। शायद ये सेगमेंट टैग टीम डिवीज़न के लिए ज्यादा लग रहा होगा लेकिन इस लड़ाई से द बिग बार शो और ऑथर्स ऑफ पेन का मुकाबला बहुत अच्छा बन सकता है।

इसके अलावा ये सेगमेंट फैंस को भी काफी पसंद आएगा और ऐसे में इसे कराने से कोई नुकसान नहीं होगा।

#6 सर्वाइवर सीरीज़ के लिए 5 बनाम 5 विमेंस क्वालीफाइंग मैच

Will The Riott Squad qualify for The Raw Women's Survivor Series team?

एलेक्सा ब्लिस को सर्वाइवर सीरीज़ के लिए विमेंस टीम को चुनने का मौका दिया गया है और अबतक उन्होंने इस टीम की घोषणा नहीं की है। भले ही ये कहानी रॉ में हो रही बाकी चीजों के जितनी जरूरी नहीं है लेकिन इससे जरूरी दिखाना होगा।

इसलिए सर्वाइवर सीरीज़ से पहले WWE को एक 5 बनाम 5 विमेंस क्वालीफाइंग मैच करवाना चाहिए। ना केवल इससे WWE का ज्यादा समय बर्बाद नही होगा बल्कि इससे हमें बड़े हील बनाम फेस रैसलर्स का सामना होते हुए दिखेगा।

हालांकि, WWE के पास विमेंस के लिए ज्यादा अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है और ऐसे में उन्हें थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। रोंडा राउजी एक टीम बना सकती हैं लेकिन इससे उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के अंदर दो बार लड़ना पड़ेगा। एक और स्टोरीलाइन से एम्बर मून और नाया जैक्स को दिखाया जा सकता है लेकिन ये दुश्मनी इतनी अच्छी नहीं है।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन पर हमला करें

Baron Corbin might have some payback coming on next week's edition of Monday Night Raw.

WWE क्राउन ज्वेल में बैरन कॉर्बिन के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन की लैसनर के हाथों हार हुई थी और ऐसे में उन्हें इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए। ऐसा करने से हमें सर्वाइवर सीरीज़ की टीम के बीच टेंशन देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा ऐसा होने पर स्ट्रोमैन अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस पा सकते हैं जो कि उन्होंने पिछले हफ्ते कॉर्बिन का पीछा करने में नाकाम होने से गंवा दिया था। ऐसा करने से ये शक भी पैदा हो जाएगा कि सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ की जीत होगी या नहीं और वहीं इससे स्मैकडाउन लाइव ब्रांड को थोड़ा फायदा हो सकता है।

शायद WWE सर्वाइवर सीरीज़ तक ऐसा ना करे लेकिन अगर स्ट्रोमैन इस रॉ में लैसनर और कॉर्बिन पर हमला कर दें तो इससे यह सैगमेंट काफी अच्छा दिखेगा। इसके अलावा इससे वह एक फेस के तौर पर दोनों से ताकतवर दिख सकते हैं।

#4 रोंडा राउजी के लिए स्टैफनी मैकमैहन एक मुकाबला बुक करें

Wouldn't it be awesome to see Becky Lynch ambush Ronda Rousey on Raw?

WWEअब क्या सोच रही है? ये सवाल पूरा WWE यूनिवर्स पूछ रहा है जबसे रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में मुकाबला तय हुआ है। हर हफ्ते दोनो रैसलर्स शानदार प्रोमो दे रहे हैं और मुकाबले को पहले से अच्छा बना रहे हैं। हालांकि, अबतक हमें दोनो का सामना होते हुए नहीं दिखा है।

ऐसा शायद ना हो लेकिन फैंस ये जरूर सोच रहे होंगे कि कंपनी इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए और क्या करेगी। ऐसा भी हो सकता है कि स्टैफनी मैकमैहन एक मुकाबला बुक करें जिसमें रोंडा राउजी का सामना नाया जैक्स के साथ एक नॉन टाइटल मैच में होगा।

ना केवल इससे एक अच्छा मुकाबला दिखेगा बल्कि इससे लिंच को भी रॉ में आकर इस मुकाबले को खत्म करने का मौका मिल जाएगा। लिंच आकर रोंडा पर हमला कर सकती हैं और फिर रोंडा भी उनपर पलटवार करके इस सेगमेंट को खत्म किया जा सकता है।

#3 डीन एम्ब्रोज, रॉलिंस के बीच सर्वाइवर सीरीज़ के लिए क्वालीफाइंग मैच

Seth Rollins versus Dean Ambrose for a spot at Survivor Series. Who wins?

WWE ने इस दुश्मनी के लिए अबतक कुछ भी नहीं किया है और ऐसे में उन्हें इस मुकाबले के लिए कुछ तो करना होगा।

इस समय WWE के पास समय ज्यादा नहीं है और इसलिए उन्हें चीजों को जल्दी करना होगा। यह काफी अच्छा होगा अगर इन दोनो रैसलर्स के बीच सर्वाइवर सीरीज़ के लिए एक क्वालीफाइंग मुकाबला कराया जाए। इन दोनों के बीच मुकाबला कराने से नई कहानी देखने को मिलेगी और इन दोनों की दुश्मनी में भी सुधार होगा।

आखिर में WWE वही करना चाहेगी जो वो अब तक करते आ रही है लेकिन, ऐसा करने से इन दोनों की दुश्मनी काफी अच्छी बन सकती है।

इसके अलावा WWE मैच से पहले या फिर मैच के बाद एम्ब्रोज़ का एक प्रोमो भी जारी कर सकती है जिसमें वह बताएंगे कि उन्होंने रॉलिंस को धोखा किस लिए दिया था।

#2 सर्वाइवर सीरीज़ क्वालीफाइंग मुकाबले का मेन इवेंट

Should WWE give Bobby Lashley a clean win over Finn Balor on Raw next week?

अगर WWE को ज्यादा रेटिंग्स चाहिए तो उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के लिए हो रहे क्वालीफाइंग मुकाबले को मेन इवेंट में डालना होगा। इस मुकाबले में हमें रॉ के दो बड़े सुपरस्टार लड़ते हुए नजर आएंगे।

ऐसा भी हो सकता है कि WWE कॉर्बिन और कर्ट एंगल को अपनी पसन्द का एक सुपरस्टार चुनने का मौका दें ताकि इन दोनों के बीच चल रही दुश्मनी और अच्छी बन जाए।

ना केवल से आखरी समय तक सर्वाइवर सीरीज़ की टीम का पता नहीं लगेगा बल्कि इससे हमें रॉ के दो बड़े बेबी फेस का सामना तो बड़े हील रैसलर्स के साथ होते हुए दिखेगा। रॉ को खत्म करने का यह एक अच्छा तरीका भी होगा। फैंस इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करेंगे इस मुकाबले में जीत किसकी होनी चाहिए।

आखिर में फिन बैलर बनाम बॉबी लैशली के बीच मुकाबला भी फैंस को पसंद आ सकता है।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर पर हमला करें

Can Bruan Strowman finally get his hands on Brock Lesnar after losing The Universal title?

पूरा WWE यूनिवर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को लैसनर पर हमला करते हुए देखना चाहता है। अगले हफ्ते लैसनर की रॉ में वापसी होने वाली है और ऐसे में हमें यह सेगमेंट भी हमें दिख सकता है। उनके घुटनों में भी चोट लगी हुई है और इस सेगमेंट से वह कम काम करके अपने आप को पे-पर-व्यू के लिए बचा कर रख सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इस सेगमेंट को देखकर WWE यूनिवर्स भी खुश होगा और सभी को दिखेगा कि स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज़ के अंदर क्या करने वाले हैं। यह बात साफ है कि वह सर्वाइवर सीरीज़ में ज्यादा काम नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले से ही चोटिल हैं लेकिन स्ट्रोमैन को बड़ा दिखाने के लिए कंपनी को कुछ ना कुछ करने की जरूरत जरूर है। आखिर में ऐसा होने से यह संभावना भी पैदा हो जाएगी की एजे स्टाइल्स इवेंट के दौरान ब्रॉक लेसनर को हरा सकते हैं।

लेखक- ब्रायन अनुवादक- आरती शर्मा

Quick Links