#4 रोंडा राउजी के लिए स्टैफनी मैकमैहन एक मुकाबला बुक करें
WWEअब क्या सोच रही है? ये सवाल पूरा WWE यूनिवर्स पूछ रहा है जबसे रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में मुकाबला तय हुआ है। हर हफ्ते दोनो रैसलर्स शानदार प्रोमो दे रहे हैं और मुकाबले को पहले से अच्छा बना रहे हैं। हालांकि, अबतक हमें दोनो का सामना होते हुए नहीं दिखा है।
ऐसा शायद ना हो लेकिन फैंस ये जरूर सोच रहे होंगे कि कंपनी इस मैच को दिलचस्प बनाने के लिए और क्या करेगी। ऐसा भी हो सकता है कि स्टैफनी मैकमैहन एक मुकाबला बुक करें जिसमें रोंडा राउजी का सामना नाया जैक्स के साथ एक नॉन टाइटल मैच में होगा।
ना केवल इससे एक अच्छा मुकाबला दिखेगा बल्कि इससे लिंच को भी रॉ में आकर इस मुकाबले को खत्म करने का मौका मिल जाएगा। लिंच आकर रोंडा पर हमला कर सकती हैं और फिर रोंडा भी उनपर पलटवार करके इस सेगमेंट को खत्म किया जा सकता है।