#2 सर्वाइवर सीरीज़ क्वालीफाइंग मुकाबले का मेन इवेंट
अगर WWE को ज्यादा रेटिंग्स चाहिए तो उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ के लिए हो रहे क्वालीफाइंग मुकाबले को मेन इवेंट में डालना होगा। इस मुकाबले में हमें रॉ के दो बड़े सुपरस्टार लड़ते हुए नजर आएंगे।
ऐसा भी हो सकता है कि WWE कॉर्बिन और कर्ट एंगल को अपनी पसन्द का एक सुपरस्टार चुनने का मौका दें ताकि इन दोनों के बीच चल रही दुश्मनी और अच्छी बन जाए।
ना केवल से आखरी समय तक सर्वाइवर सीरीज़ की टीम का पता नहीं लगेगा बल्कि इससे हमें रॉ के दो बड़े बेबी फेस का सामना तो बड़े हील रैसलर्स के साथ होते हुए दिखेगा। रॉ को खत्म करने का यह एक अच्छा तरीका भी होगा। फैंस इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करेंगे इस मुकाबले में जीत किसकी होनी चाहिए।
आखिर में फिन बैलर बनाम बॉबी लैशली के बीच मुकाबला भी फैंस को पसंद आ सकता है।
Edited by विजय शर्मा