#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर पर हमला करें
पूरा WWE यूनिवर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को लैसनर पर हमला करते हुए देखना चाहता है। अगले हफ्ते लैसनर की रॉ में वापसी होने वाली है और ऐसे में हमें यह सेगमेंट भी हमें दिख सकता है। उनके घुटनों में भी चोट लगी हुई है और इस सेगमेंट से वह कम काम करके अपने आप को पे-पर-व्यू के लिए बचा कर रख सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं इस सेगमेंट को देखकर WWE यूनिवर्स भी खुश होगा और सभी को दिखेगा कि स्ट्रोमैन सर्वाइवर सीरीज़ के अंदर क्या करने वाले हैं। यह बात साफ है कि वह सर्वाइवर सीरीज़ में ज्यादा काम नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले से ही चोटिल हैं लेकिन स्ट्रोमैन को बड़ा दिखाने के लिए कंपनी को कुछ ना कुछ करने की जरूरत जरूर है। आखिर में ऐसा होने से यह संभावना भी पैदा हो जाएगी की एजे स्टाइल्स इवेंट के दौरान ब्रॉक लेसनर को हरा सकते हैं।
लेखक- ब्रायन अनुवादक- आरती शर्मा