8 पूर्व WWE चैंपियंस जो टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज सुपरस्टार्स सिंगल्स और टैग टीम दोनों टाइटल्स जीत चुके हैं
WWE दिग्गज सुपरस्टार्स सिंगल्स और टैग टीम दोनों टाइटल्स जीत चुके हैं

WWE: WWE में हर एक सुपरस्टार सफलता हासिल करना चाहता है। साथ ही सुपरस्टार्स का लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना भी रहता है। कुछ रेसलर्स अपने करियर में सिर्फ एक ही डिवीजन में काम करते हैं। कुछ रेसलर्स सिंगल्स और टैग टीम दोनों डिवीजन में टॉप टाइटल पर कब्जा कर लेते हैं।

WWE में कुछ रेसलर्स हैं जो वर्ल्ड चैंपियंस रह चुके हैं और उन्होंने दूसरे टॉप स्टार के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 8 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के बारे में बात करेंगे जो WWE में टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रह चुके हैं।

8&7- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

youtube-cover

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। रोमन रेंस ने 4 बार WWE चैंपियनशिप और 2 बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया है। सैथ रॉलिंस ने 2 बार यूनिवर्सल और 2 बार WWE टाइटल जीता है।

आपको बता दें कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पहले टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं। दोनों ने द शील्ड फैक्शन का हिस्सा रहते हुए टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया था। हालांकि, बाद में वो अलग हो गए और अपना-अपना नाम बनाया। सैथ और रोमन कई बार आमने-सामने भी आ चुके हैं।

6&5- ऐज और क्रिश्चियन

youtube-cover

ऐज और क्रिश्चियन को WWE इतिहास की सबसे अच्छी टैग टीमों में गिना जा सकता है। दोनों ने बतौर टैग टीम ढेरों ऐतिहासिक मैच दिए हैं और उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि ऐज ने 4 बार WWE चैंपियनशिप जीती है और 7 बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पर कब्जा किया।

क्रिश्चियन को सिंगल्स स्टार के रूप में काफी समय बाद सफलता मिली। उन्होंने 2 मौकों पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता है। दोनों ही दिग्गजों ने मिलकर 7 बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। दोनों ने पहले टैग टीम के तौर नाम कमाया और बाद में सिंगल्स टाइटल्स पर कब्जा किया।

4&3- ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

youtube-cover

ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। दोनों ही रेसलर्स ने अपने ढेरों फैंस बनाए हैं। ट्रिपल एच ने 9 बार WWE और 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। दूसरी ओर शॉन माइकल्स ने 4 बार वर्ल्ड टाइटल जीता है।

दोनों ही दिग्गजों ने टैग टीम के तौर पर भी शानदार काम किया है। वो DX नाम की टैग टीम का हिस्सा थे और बाद में उन्होंने फैक्शन में अन्य स्टार्स को भी जोड़ा। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने दो मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की है। उन्होंने कई दिग्गजों को बतौर टैग टीम हराया है।

2&1- द अंडरटेकर और केन

youtube-cover

द अंडरटेकर और केन ने अपने अनोखे गिमिक के कारण काफी नाम बनाया है। वो दोनों ही टैग टीम और सिंगल्स स्टार्स के रूप में सफल रह चुके हैं। द अंडरटेकर ने 4 मौकों पर WWE चैंपियनशिप जीती है और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। केन ने एक बार WWE चैंपियनशिप और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता है।

द अंडरटेकर और केन ने टैग टीम के तौर पर भी काम किया है। उनकी टीम को ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन नाम से जाना है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने 3 बार साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वो कई बार आमने-सामने भी नजर आ चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links