WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना किसी प्रो रेसलर के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। इस लिस्ट में उन सुपरस्टार्स को भी शामिल किया गया है जिन्होंने WWE के बाहर भी बहुत सफलता प्राप्त की है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता रहा है जिन्होंने आज तक WWE में कोई टाइटल नहीं जीता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की टीम में शामिल हो सकते हैं
ये सब चीजें बताती हैं कि WWE हॉल ऑफ फेम में किसी सुपरस्टार को उसकी महानता के लिए शामिल किया जाता है। शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर जैसे लैजेंड प्रो रेसलर्स को 2 बार WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने का सम्मान मिल चुका है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे 8 हॉल ऑफ फेमर्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने WWE में कभी कोई चैंपियनशिप नहीं जीती थी।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के 5 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
जैरी "द किंग" लॉलर- WWE हॉल ऑफ फेम 2007
जैरी "द किंग" लॉलर प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे चहेते रेसलर्स में से एक रहे हैं। AWA, Georgia Championship Wrestling और Memphis Championship Wrestling जैसी कंपनियों में काम करते हुए चैंपियन बन चुके हैं।
लॉलर 1970 और 1980 के दशक में काफी लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। इसलिए जब उनकी WWE में एंट्री हुई तो कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें यहां भी अन्य रेसलिंग कंपनियों की तरह सफलता मिलने वाली है। वो ब्रेट हार्ट और टैज़ जैसे लैजेंड्स के खिलाफ स्टोरीलाइंस में भी शामिल रहे।
लेकिन उन्हें पहचान एक कमेंटेटर के रूप में मिलती रही है और आज भी आप उन्हें कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं। उन्हें साल 2007 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। ये बड़े दुर्भाग्य की बात रही कि अन्य रेसलिंग कंपनियों में सफलता प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने WWE की कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो द शील्ड का हिस्सा बनने वाले थे