अंडरटेकर पिछले 3 दशकों से WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बने रहे हैं। लेकिन हाल ही में WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित हुई 'The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया था।द डेड मैन ने सर्वाइवर सीरीज 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था और तभी से कंपनी के साथ जुड़े रहे हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने कई महान रिकॉर्ड और कीर्तिमान स्थापित भी किए, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव सा प्रतीत होता है। शायद ही कोई मौजूदा प्रो रेसलर अंडरटेकर की कभी बराबरी कर पाए।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाएअंडरटेकर अब अपने महान इन रिंग करियर को पीछे छोड़ चले हैं। उनके लंबे करियर को याद करते हुए इस आर्टिकल में हम उनके ऐसे कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स के असली नाम सामने आएअंडरटेकर ने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं View this post on Instagram 20 years of #SmackDown. Tonight @wweonfox. A post shared by Undertaker (@undertaker) on Oct 4, 2019 at 11:32am PDTहैल इन ए सैल पिछले एक दशक में WWE का अभिन्न हिस्सा रहा है। फैंस ने हाल ही में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त हैल इन ए सैल मैच देखा था। WWE ने भी ये दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि ये द वाइपर का कुल आठवां हैल इन ए सैल मैच था।पहला हैल इन ए सैल मैच साल 1997 में लड़ा गया था, जिसमें अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के मैच में बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला। उसके बाद अंडरटेकर कुल 14 हैल इन ए सैल मैचों में भाग ले चुके हैं, जिनमें उन्हें 8 में जीत प्राप्त हुई है। View this post on Instagram #ProtectingTheYard A post shared by Undertaker (@undertaker) on Jul 17, 2019 at 4:00pm PDTइस मामले में द डेड मेन के सबसे करीब ट्रिपल एच हैं, जो 9 हैल इन ए सैल मैच लड़ चुके हैं। वहीं तीसरा स्थान रैंडी ऑर्टन को प्राप्त है और आने वाले कुछ सालों में वो इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं। लेकिन अंडरटेकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी 7 बार और सैल के अंदर दाखिल होना होगा।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो द शील्ड का हिस्सा बनने वाले थे