साल 2018 WWE के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस साल कंपनी ने कई घटिया स्टोरीलाइन्स दिखाई, जिससे फैंस गुस्सा हुए। इस कारण मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन की हालत भी काफी ख़राब चल रही है। WWE लगातार कुछ गलतियों को कर रही है जो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं है।
इस साल हमें कंपनी के अंदर कई अच्छी चीज़ें भी दिखी लेकिन फैंस का ध्यान बुरी चीज़ों पर ही था। समय-समय पर WWE ने कुछ ऐसे काम भी किये, जिससे फैंस चौंक गए। आइये जानें ऐसी ही 8 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में, जो इस साल WWE के अंदर दिखी।
#1 असुका की स्ट्रीक टूटी
असुका का करियर NXT के अंदर काफी अच्छा रहा था। उन्हें हराना किसी भी रैसलर के बस में नहीं था। NXT के अंदर उन्होंने काफी शानदार काम किया और कुछ समय के बाद इन्हें मेन रोस्टर में भी लाया गया।
असुका ने इस साल का विमेंस रॉयल रम्बल भी जीता था और इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने का फैसला लिया। असुका ने रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा था और सभी ने उम्मीद की थी कि असुका इस मैच में जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कंपनी ने असुका की स्ट्रीक शार्लेट के हाथों खत्म कर दी थी। फैंस ने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी और ऐसा करके कंपनी ने सभी को चौंका दिया।
#2 NXT के रैसलर्स के लिए मेन रोस्टर में कोई स्टोरीलाइन नहीं बनाई गयी
इस साल NXT से एंड्राडे सीएन अल्मास, सैनिटी, निकी क्रॉस और द ऑथर्स ऑफ़ पेन आए हैं। ये सब काफी अच्छे सुपरस्टार्स हैं लेकिन मेन रोस्टर में अब-तक इनका सही इस्तेमाल नहीं किया गया है।
ऑथर्स ऑफ़ पेन के अलावा बाकी सभी स्टार्स को इस समय किसी भी स्टोरीलाइन में नहीं डाला गया है और ये बात काफी चौंकाने वाली है। ये सभी रैसलर्स आगे चलकर कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन सकते हैं लेकिन कंपनी इनकी बुकिंग ठीक तरह से नहीं कर रही है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को यहाँ पढ़ें
#3 स्ट्रोमैन को इस साल यूनिवर्सल टाइटल नहीं दिया गया
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के मशहूर रैसलर्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने इन्हें यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनाया।
इस साल के क्राउन ज्वेल में इनका सामना द बीस्ट से हुआ था और सभी ने यही उम्मीद की थी कि स्ट्रोमैन की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी का ये निर्णय काफी चौंकाने वाला था क्योंकि अफवाहों के अनुसार लैसनर कंपनी को छोड़कर जाने वाले थे। अब TLC में स्ट्रोमैन का सामना कॉर्बिन के साथ होने वाला है और अगर वह इस मैच में जीतते हैं तो हमें लैसनर बनाम स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल में दिख सकता है।
#4 रॉ की हालत
साल 2018 रॉ के लिए ख़राब रहा है। इस साल इस शो को रेटिंग्स पाने में काफी परेशानियां हुई हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई बार शो में ख़राब मुकाबले करवाकर फैंस को गुस्सा दिलाया है। कंपनी इसे एक A शो का नाम देती है लेकिन जिस हिसाब से चीज़ें इस शो के अंदर हो रही हैं उससे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि स्मैकडाउन ब्रांड रॉ से कही गुना अच्छा काम कर रहा है।
#5 हील टर्न्स
इस साल कई रैसलर्स ने अपना हील टर्न किया और उनमें से कुछ काफी चौंकाने वाले थे। इस साल द अंडरटेकर, शार्लेट फ्लेयर, डेनियल ब्रायन और डीन एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स ने अपना हील टर्न करके सभी को चौंकाया।
हालाँकि इनमें से सबसे अच्छा हील टर्न डीन एम्ब्रोज़ का था और उनकी वजह से हमें रॉ में एक शानदार दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिख रही है।
#6 डेनियल ब्रायन को रैसलिंग करने की इजाजत दे दी गई
डेनियल ब्रायन ने साल 2016 में रिटायरमेंट ले ली थी और किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह रिंग में एक बार फिर अपनी वापसी करेंगे। हालाँकि इस साल रैसलमेनिया से पहले इन्हें लड़ने की इजाजत दे दी गई और ये काफी चौंकाने वाला पल था।
#7 शॉन माइकल्स ने रिंग के अंदर अपनी वापसी की
शॉन माइकल्स WWE इतिहास के महान रैसलर्स में से एक हैं। उन्होनें साल 2010 में रिटायरमेंट ले ली थी। लेकिन इस साल द अंडरटेकर द्वारा उकसाने पर उन्होनें रिंग में अपनी वापसी की। उन्होंंने क्राउन ज्वेल में ट्रिपल एच में साथ मिलकर केन और द अंडरटेकर का सामना किया था। ये काफी चौंकाने वाला पल था लेकिन माइकल्स की वापसी फैंस को काफी पसंद आई थी।
#8 ब्रॉक लैसनर अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन हैं
ये इस साल की सबसे चौंकाने वाली बात है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि लैसनर रैसलमेनिया के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने पास रखेंगे।
सभी फैंस ने यही सोचा था कि लैसनर अपनी चैंपियनशिप को रॉयल रम्बल में गवा देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। समरस्लैम तक लैसनर चैंपियन रहे जिसके बाद उन्होंने अपनी चैंपियनशिप रेंस के हाथों गवा दी। रेंस ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहे क्योंकि बीमारी के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस सौंपनी पड़ी थी। इसके बाद क्राउन ज्वेल में एक बार फिर लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
लेखक- एवरेन्द्रन; अनुवादक- ईशान शर्मा