WWE में इस साल लिए गए 8 बड़े फैसले जिन्होंने फैंस को चौंका दिया

Image result for wwe fans shocked

#3 स्ट्रोमैन को इस साल यूनिवर्सल टाइटल नहीं दिया गया

Ad
When will this man win a title?

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के मशहूर रैसलर्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने इन्हें यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनाया।

Ad

इस साल के क्राउन ज्वेल में इनका सामना द बीस्ट से हुआ था और सभी ने यही उम्मीद की थी कि स्ट्रोमैन की जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी का ये निर्णय काफी चौंकाने वाला था क्योंकि अफवाहों के अनुसार लैसनर कंपनी को छोड़कर जाने वाले थे। अब TLC में स्ट्रोमैन का सामना कॉर्बिन के साथ होने वाला है और अगर वह इस मैच में जीतते हैं तो हमें लैसनर बनाम स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल में दिख सकता है।


#4 रॉ की हालत

Raw was probably the worst part of WWE this year.

साल 2018 रॉ के लिए ख़राब रहा है। इस साल इस शो को रेटिंग्स पाने में काफी परेशानियां हुई हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई बार शो में ख़राब मुकाबले करवाकर फैंस को गुस्सा दिलाया है। कंपनी इसे एक A शो का नाम देती है लेकिन जिस हिसाब से चीज़ें इस शो के अंदर हो रही हैं उससे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि स्मैकडाउन ब्रांड रॉ से कही गुना अच्छा काम कर रहा है।

Ad

#5 हील टर्न्स

No one saw coming.

इस साल कई रैसलर्स ने अपना हील टर्न किया और उनमें से कुछ काफी चौंकाने वाले थे। इस साल द अंडरटेकर, शार्लेट फ्लेयर, डेनियल ब्रायन और डीन एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स ने अपना हील टर्न करके सभी को चौंकाया।

हालाँकि इनमें से सबसे अच्छा हील टर्न डीन एम्ब्रोज़ का था और उनकी वजह से हमें रॉ में एक शानदार दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिख रही है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications