4)रैंडी ऑर्टन और 3)रिडल (RK-Bro)
रैंडी ऑर्टन WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं और 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। वहीं रिडल कंपनी के सबसे उभरते हुए सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों सिंगल्स रेसलर के तौर पर सफलता प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए WrestleMania 37 के बाद उन्हें एक ही टीम का हिस्सा बनाने का फैसला थोड़ा अजीब प्रतीत हो रहा था।
मगर समय बीतने के साथ फैंस ने इस टीम को पसंद करना शुरू कर दिया। उन्होंने SummerSlam में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स जीते। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस टीम का गठन ऑर्टन की मदद से रिडल को बड़ा पुश देने के लिए किया गया है और भविष्य में इस टीम का टूटना तय है।
Edited by Aakanksha