2)नाया जैक्स और 1)शायना बैज़लर
Ad
Ad
नाया जैक्स पूर्व Raw विमेंस चैंपियन रही हैं, वहीं शायना बैज़लर ने साल 2020 की शुरुआत में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कुछ महीने बाद उन्होंने नाया जैक्स के साथ टीम बनाई, जिसे देखकर कहा गया कि WWE अधिकारियों को पता ही नहीं है कि बैज़लर के टैलेंट का फायदा कैसे उठाना है।
खैर इस दौरान बैज़लर और जैक्स की टीम 2 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी और उनकी दूसरी चैंपियनशिप जीत इसी साल Royal Rumble 2021 में आई। WrestleMania 37 के बाद भी उनकी टीम चैंपियन बनी रही। उनकी टीम कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो गई थी और ड्राफ्ट 2021 में बैज़लर को SmackDown और जैक्स को Raw में रखा गया है।
Edited by Aakanksha