WWE हर साल कई बड़े पीपीवी का आयोजन करती है लेकिन रेसलमेनिया इवेंट को लेकर फैंस के बीच एक अलग उत्साह होता है क्योंकि इस पीपीवी के अंदर कई बड़े और शानदार मैच देखने को मिलते है। सबसे बड़े इस इवेंट में अभी कुछ समय बाकि है और कंपनी का पूरा ध्यान इस महीने होने वाले सुपर शोडाउन पीपीवी पर है।
ये भी पढ़ें- जॉन सीना ने WWE WrestleMania के लिए अपने प्लान को लेकर बड़ा अपडेट दिया
सुपर शोडाउन पीपीवी का आयोजन 27 फरवरी 2020 को होगा और यह सऊदी अरब में होने पांचवां पीपीवी है। इस इवेंट के अंदर होने वाले कुछ बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी जैसे ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे, वहीं गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रे वायट से होगा। इसके साथ ही रोमन रेंस का सामना एक बार फिर किंग कॉर्बिन के साथ स्टील केज मैच में होगा।
इस पीपीवी के अन्य बड़े मैचों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ताकि फैंस इस इवेंट को लेकर उत्साहित रहे। कंपनी के मेन रोस्टर के कई रेसलर्स इस पीपीवी का हिस्सा होंगे लेकिन कुछ रेसलर्स अपनी इंजरी के कारण और अपने व्यक्तिगत कारणों इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस आर्टिकल में हम उन 8 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो इस बार सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन 2020 पीपीवी में हिस्सा नहीं लेंगे।
# 8 डेनियल ब्रायन
कंपनी ने सऊदी अरब के अंदर कई पीपीवी का आयोजन किया लेकिन डेनियल ब्रायन ने अब तक केवल एक ही पीपीवी में हिस्सा लिया है और यह इवेंट ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल था। इस इवेंट के अंदर उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच के अंदर हिस्सा लिया था और इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत लिया था।
इस महीने सऊदी अरब में होने वाले इस शो के अंदर डेनियल ब्रायन हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह सऊदी अरब के दूतावास में कुछ समय पहले हुई पत्रकार की हत्या से काफी नाराज है। डेनियल का मानना है कि उस पत्रकार को अभी तक न्याय नहीं मिला है और इसके अलावा सैमी जेन को भी इस पीपीवी के अदंर रेसलिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है।