#2 अल्टीमेट वॉरियर
अल्टीमेट वॉरियर ने 1996 में WWE से जाने का निर्णय लिया था। इसके 2 सालों तक उन्होंने WCW समय काम किया। इसके बाद वह रेसलिंग से रिटायर हो गए। 2014 में इस दिग्गज ने वापसी की।
उन्होंने 2014 के हॉल ऑफ फेम इंडक्शन में वापसी की थी। दु:ख की बात यह रही है हॉल ऑफ फेमर बनने के सिर्फ 3 दिनों बाद वह इस दुनिया से चले गए। किसी भी फैन ने नहीं सोचा था कि वॉरियर 2014 में फिर कंपनी में नजर आएंगे।
#1 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने भी 2004 में WWE से जाने का निर्णय लिया था। उनका अंतिम मैच गोल्डबर्ग के साथ हुआ था जिसमें उनकी हार हुई थी। ब्रॉक ने इसके बाद NJPW और MMA में कई सालों तक काम किया।
ब्रॉक लैसनर ने 2012 में जबरदस्त वापसी की। वह रेसलमेनिया के बाद जॉन सीना के प्रोमो में इंटरफेरेंस करते हुए रिंग में आए और सीना पर अटैक किया। इसके बाद से वह WWE का अहम हिस्सा बन गए।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं