#3 शॉन माइकल्स आकर WWE यूनिवर्स को अलविदा कहें
अब WWE डी-जनरेशन एक्स और ब्रदर्स ऑफ़ डैस्ट्रक्शन की स्टोरीलाइन से आगे बढ़ना चाहेगी, शॉन माइकल्स 8 सालों बाद रिंग के वापस आएं, ये एक बड़ी बात है। अब WWE उन्हें अच्छे तरीके से वापस भेजना चाहेगी। भले ही वह रैसलमेनिया 35 में एक और मुकाबला क्यों ना लड़े, कुछ समय के लिए उन्हें कंपनी से दूर रखना चाहिए।
शायद WWE द अंडरटेकर और इनके बीच सर्वाइवर सीरीज़ में एक दोनो के बीच एक सैगमेंट भी करा दे। हालांकि, रॉ में आकर उन्हें WWE यूनिवर्स को अलविदा ज़रूर कहना चाहिए।
WWE द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स की स्टोरीलाइन को बाद में भी दिखा सकती ये लेकिन अभी इन्हें WWE टेलीविज़न से दूर रखना चाहिए। इनके दोस्त ट्रिपल एच भी चोटिल हैं तो माइकल्स को अकेले रिंग में लाना अच्छा नहीं होगा। ट्रिपल एच के ठीक होने के बाद दोनों मिलकर एक नई दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।