8 बड़ी चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में जरूर होनी चाहिए

Enter caption

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं

Ad
Braun Strowman versus Brock Lesnar would be an awesome main event for Monday Night Raw

ब्रॉक लैसनर ने क्राउन ज्वेल शो में यूनिवर्सल टाइटल को जीत और अब फैंस यही सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ?

Ad

यह एक अच्छा फैसला था क्योंकि इससे स्ट्रोमैन को नुकसान हो सकता था। अगर वह सऊदी अरब में टाइटल जीतते हैं तो इससे फैंस के गुस्सा उनपर निकल सकता है। यह इवेंट पहले से ही विवाद भरा था और ऐसे में स्ट्रोमैन को चैंपियन ना बनाना सही फैसला था।

हालांकि अब टाइटल को जितनी जल्दी लैसनर से वापस लिया जाए, उतना ही बेहतर होगा। स्मैकडाउन लाइव में भी हमें क्राउन ज्वेल से पहले WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था तो रॉ में भी ऐसा हो सकता है।

सऊदी अरब के इवेंट अब हो चुका है और अब WWE किसी भी बड़े विवाद में नही फंसी हुई है। अगर स्ट्रोमैन अमेरिका में टाइटल को जीतते हैं तो उससे फैंस को गुस्सा नहीं आएगा और वह चैंपियन के तौर पर अच्छा काम भी कर सकेंगे।

लेखक- ब्रायन अनुवादक- आरती शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications