8 मौके जब WWE Superstars ने Royal Rumble मैच में दखल देकर बवाल मचाया

wwe superstars invaded royal rumble match
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में दखल दिया

WWE: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट पिछले साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है और साल 2018 में विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच की शुरुआत के बाद इस इवेंट में हर साल ज्यादा सरप्राइज़ देखने को मिलते रहे हैं।

कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने Royal Rumble मैच में दखल देकर खलबली मचा दी थी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 8 सबसे यादगार मोमेंट्स के बारे में जब WWE सुपरस्टार्स ने रंबल मैच में इंटरफेयर करते हुए तहलका मचा दिया था।

8 मौके जब Royal Rumble मैच में WWE सुपरस्टार्स ने दखल दिया

-2011 Royal Rumble मैच में तत्कालीन WWE चैंपियन द मिज़ को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वो रंबल मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर नज़र आए थे। मिज़ ने एक मौके पर रेफरी की नज़रों से बचते हुए पीछे से आकर जॉन सीना को एलिमिनेट कर दिया था, जिसे देख सब चौंक उठे थे।

-2004 Royal Rumble मैच में गोल्डबर्ग ने 30वें नंबर पर एंट्री लेते ही रिंग में बवाल मचाते हुए 3 रेसलर्स को एलिमिनेट कर दिया था। तभी अचानक ब्रॉक लैसनर ने रिंग में आकर गोल्डबर्ग को एफ-5 लगा दिया था।

-2021 Royal Rumble मैच में बिग ई और एजे स्टाइल्स की लड़ाई चल रही थी। जब बिग ई रोप्स का सहारा लेकर खड़े थे तभी रिंगसाइड पर मौजूद 7 फुट 3 इंच लंबे रेसलर ओमोस ने उन्हें रिंग से बाहर खींच कर एलिमिनेट कर दिया था।

-2015 Royal Rumble मैच में केन और बिग शो एकसाथ आकर रोमन रेंस को बुरी तरह पीट रहे थे। तभी द रॉक ने एंट्री लेकर दोनों जायंट रेसलर्स को बुरी तरह पीटा और इसी कारण रेंस उस मैच को जीत पाए थे।

youtube-cover

-1999 Royal Rumble मैच में तत्कालीन WWE चैंपियन द रॉक ने रिंगसाइड पर आकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा उठाकर विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन को एलिमिनेट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

-2019 विमेंस Royal Rumble मैच में हॉर्न्सवोगल ने रिंग के नीचे से आकर ज़ेलिना वेगा के पीछे भागना शुरू कर दिया था। इस मैच में रिया रिप्ली ने वेगा को ऊपर उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था।

-2016 Royal Rumble मैच में एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर एलिमिनेट हो चुके थे, लेकिन कुछ देर बाद ब्रे वायट की एंट्री हुई जिनके साथ रोवन और हार्पर भी आए। द वायट फैमिली के तीनों मेंबर्स ने मिलकर ब्रॉक लैसनर पर हमला कर दिया था।

youtube-cover

-2021 विमेंस Royal Rumble मैच में तत्कालीन 24/7 चैंपियन आर-ट्रुथ रिंग में आए और जब अन्य सुपरस्टार्स उनका पीछा करते हुए बाहर आए तो रिंग में खलबली मच गई थी। इसी बीच एलिसिया फॉक्स ने ट्रुथ को पिन करते हुए इस चैंपियनशिप को जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now