#4 टाय डिलिंजर
टाय डिलिंजर में हुनर था और उन्हें फैंस से समर्थन भी मिल रहा था। इसके बावजूद कंपनी ने टाय को मौके नहीं दिए। टाय ने इसकी वजह से AEW का रुख किया और शॉन स्पीयर्स के नाम और काम से उन्हें काफी फायदा हो रहा है। हाल में कंपनी के इवेंट 'ऑल आउट' में ये कोडी के साथ एक मैच का हिस्सा थे, और वो मैच काफी अच्छा था। ये देखना होगा कि क्या इन्हें वो मौके मिलते हैं जिसकी उम्मीद WWE में की जा रही थी।
ये भी पढ़ें: 2 कारण जिनके आधार पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए, 2 जिनके आधार पर नहीं
#3 रायनो
रायनो और गोल्डस्ट लगभग एक समय से कंपनी के साथ हैं और दोनों में काफी टैलेंट था। कंपनी ने उन्हें कोई खास मौके नहीं दिए और WWE के साथ उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता चला गया। अब वो इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ काम करते हैं।