# मैट हार्डी
रेसलमेनिया 33 से तुरंत पहले यानी साल 2017 में जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कायदे से देखा जाए तो उनका कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 35 के करीब समाप्त हो जाना चाहिए था मगर रेसलर्स चोट के कारण जितना भी समय रिंग से बाहर बिताते हैं उतना समय WWE पुराने कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ सकती है।
अब इन दोनों अनुभवी सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 में समाप्त होना है। उम्मीद की जा रही है कि जैफ 2021 तक WWE के साथ बने रहेंगे लेकिन मैट अगले साल मार्च महीने के बाद कंपनी छोड़कर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप से जुड़ी 7 बातें जिनसे आज तक अंजान रहे हैं आप
# स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर
साल 2019 की शुरुआत में केवल डीन एम्ब्रोज ही वो सुपरस्टार नहीं थे जो WWE से बाहर जाना चाह रहे थे, स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर भी उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल रहे। इसके एक महीने बाद ही दोनों चैड गेबल और बॉबी रूड को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियन बने। हालांकि रेसलमेनिया 35 में उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन जून में वो एक बार फिर चैंपियन बने।
आपको यह भी याद दिला दें कि मार्च में वाइल्डर ने एक इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताने से इंकार कर दिया था। लेकिन जून में शॉन रॉस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इन दोनों ने नए कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है और अब अप्रैल 2020 में द रिवाइवल कंपनी छोड़कर जा सकते हैं।