# ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर वैसे तो रेसलमेनिया और समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस के साथ फाइट के बाद WWE छोड़ने वाले थे मगर रेसलमेनिया 34 के तुरंत बाद लैसनर द्वारा नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने की खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
खैर, समरस्लैम में जब उन्हें रोमन के हाथों हार मिली तो एक बार फिर कयास लगाए जाने लगे थे कि अब वो संभव ही WWE छोड़कर UFC में वापसी करने वाले हैं। लेकिन यहाँ भी एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया जब उन्होंने अपने MMA करियर को अलविदा कहा।
अब जब WWE-FOX डील कुछ ही सप्ताह दूर रह गई है तो द बेस्ट की स्मैकडाउन में वापसी करवाई गई है। इसका मतलब साफ है कि लैसनर को स्मैकडाउन की व्यूअरशिप बढ़ाने का एक मोहरा बनाया जा रहा है लेकिन आपको यह भी बता दें कि जून 2020 में WWE के साथ उनका 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है जो उन्होंने मनी इन द बैंक 2019 के बाद साइन किया था।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह