# मैंडी रोज
मैंडी रोज साल 2015 से ही WWE के साथ जुड़ी हुई हैं और उसी साल 'Tough Enough' शो के बाद उन्होंने 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। उसके बाद उन्होंने कुछ समय NXT में भी काम किया और आखिरकार 2017 में उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया गया जहाँ वो अभी तक सोन्या डेविल की पार्टनर हैं।
उनके कॉन्ट्रैक्ट को 4 साल पूरे हो चुके हैं इसके बावजूद उन्हें ना तो रॉ और ना ही स्मैकडाउन में अभी तक कोई टाइटल जीतने का मौका मिला है। सितंबर 2019 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी उनका रेसलिंग छोड़ने का कोई मन नहीं है।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे बड़े दुश्मन जो बाद में सबसे अच्छे दोस्त बने
# रे मिस्टीरियो
2018 रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री लेने के बाद से ही रे मिस्टीरियो WWE के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान वो रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और एंड्राडे समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में भी शामिल रहे।
अब एक तरफ उनके बेटे डोमिनिक अपना इन रिंग डेब्यू का सपना देख रहे हैं तो वहीँ यह पूर्व चैंपियन कई मौकों पर अपनी रिटायरमेंट को टीज़ कर चुका है। शॉन रॉस भी अपनी रिपोर्ट में कह चुके हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 के शरुआती सत्र में समाप्त हो रहा है और उनका नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने का अब कोई मन नहीं है।