8 WWE रैसलर्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह से मात दी

Enter caption

WWE में दो बार यूनिवर्सल चैंपियन रहे ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने विवादित ढंग से पिन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

बीस्ट ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। एक लम्बे समय से ब्रॉक लैसनर को ऐसे मॉन्स्टर के रूप में दिखाया गया है, जिन्हें हराना बेहद मुश्किल रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और फिन बैलर, एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गज स्टार्स ब्रॉक लैसनर को हराने में नाकामयाब रहे हैं।

लेकिन ऐसे भी कुछ स्टार्स हैं जिन्होंने सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर को हराया है। यहां हम ऐसे ही स्टार्स का जिक्र करेंगे।

#8 द बिग शो

सर्वाइवर सीरीज 2002 के समय युवा रैसलर ब्रॉक लैसनर करीब 3 महीने पहले WWE चैंपियन बने थे और तब उनका सामना बिग शो से हुआ। मैच के आखिरी चार मिनट में लैसनर ने गलती से रैफरी को ढेर कर डाला जिसकी वजह से मैच में नए रैफरी को भेजना पड़ा।

लैसनर के खतरनाक F5 के बाद जैसे ही रैफरी 3 काउंट करने जा रहे थे, तभी लैसनर के एजेंट पॉल हेमन ने रैफरी को बाहर खींचते हुए बिग शो का साथ दिया। जिसकी मदद से बिग शो ने लैसनर को चेयर पर चोकस्लैम दे दिया और ब्रॉक लैसनर की हार हुई।


#7 कर्ट एंगल

रैसलमेनिया 19 के यादगार मेन इवेंट के तीन हफ्ते पहले मार्च में स्मैकडाउन के एक शो पर कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को पिन कर डाला। सर्वाइवर सीरीज में मिली हार की तरह ही ये हार भी साफ तौर पर नहीं आई। एंगल को ये मैच जीतने के लिए टीम एंगल (चार्ली हास और शेल्टन बेंजामिन) और उनके जैसे दिखने वाले एरिक की मदद लेनी पड़ी।

चार्ली हास और शेल्टन बेंजामिन को रैंप पर दौड़ाने के बाद जब लैसनर रिंग में पहुंचे, तो एंगल ने उन्हें तुंरन्त रोल करते हुए पिन कर दिया। इसके अलावा सितंबर 2003 के 60 मिनट आयरन मैन मैच में भी एंगल ने लैसनर को हराया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6 एडी गुरेरो

करीब 11 महीनों बाद लैसनर के नाम पिनफॉल से एक और हार हुई। फरवरी 2004 में नो वे आउट पीपीवी में एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मैच में गोल्डबर्ग ने मैच में दखल देते हुए लैसनर को स्पीयर दे मारा। फिर जब लैसनर ने एड़ी पर F5 मारने की कोशिश की, तब एड़ी ने उसे DDT में बदलते हुए लैसनर को फ्रॉग स्प्लैश दिया और पिन फॉल के ज़रिए जीत दर्ज की।


#5 गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने दो मौकों पर ब्रॉक लैसनर को पिन किया। पहला पिनफॉल रैसलमेनिया 20 पर था, तो वहीं दूसरी बार उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 2016 में लैसनर को पिनफॉल किया।

#4 जॉन सीना

ब्रॉक लैसनर करीब आठ साल तक WWE से दूर रहे और उस दैरान वो दुनिया के सबसे बड़े MMA स्टार बने। अप्रैल 2012 में लैसनर ने दोबारा WWE में कदम रखा।

उस समय एक्सट्रीम रूल्स 2012 में उनका सामान जॉन सीना से हुआ। इस मैच में वापसी कर रहे लैसनर के जीत की उम्मीद थी लेकिन सीना ने अपने मेटल चैन की मदद से पहले लैसनर को मारा और फिर उन्हें AA देते हुए जीत दर्ज की।


#3 ट्रिपल एच

रैसलमेनिया 29 में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत हुई। इस नो होल्ड बार्ड मैच की में द गेम का करियर दांव पर लगा था। लैसनर की वापसी के बाद दोनों की ये दूसरी भिड़ंत थी।

सर्वाइवर सीरीज 2012 में दोनों की भिड़ंत हुई थी और दूसरे भिड़ंत पर HHH ने लैसनर को किमुरा लॉक की मदद से पकड़ा और फिर स्टील स्टैप्स पर उन्हें पैडीग्री देते हुए जीत दर्ज की।

#2 रोमन रेंस

WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने समरस्लैम 2018 में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हारते हुए खिताब अपने नाम किया था। रैसलमेनिया 34 से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी चल रही थी लेकिन रोमन को कभी जीत नसीब नहीं हुई।

समरस्लैम के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने आखिरकार ब्रॉक लैसनर को हारते हुए उनके लम्बे खिताबी दौर का अंत किया।


#1 सैथ रॉलिंस

किंगस्लेयर ने रैसलमेनिया 35 में 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। 'बीस्टस्लेयर' के नाम से लोकप्रिय हो चुके सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 35 में एक विवादित ढंग से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत दर्ज की।

रैसलमेनिया के इस खिताबी मैच में ब्रॉक लैसनर पूरी तरह हावी थे लेकिन जब रैफरी की नज़र नहीं थी, तब सैथ रॉलिंस ने लो ब्लो की मदद से लैसनर पर हमला किया और फिर तीन कर्ब स्टॉम्प देते हुए ब्रॉक लैसनर को पिन कर दिया।

Quick Links