9 बड़ी चीज़ें जिनकी तैयारी WWE रोमन रेंस के जाने के बाद कर रही होगी 

Will WWE make some serious changes moving forward in 2019?

रोमन रेंस के जाने से WWE में काफी सारी चीज़ें बदलने वाली हैं और हो सकता है कि कंपनी को भी अपने बड़े प्लान्स में बदलाव करने पड़े हों। फ़िलहाल की खबरों के अनुसार, रेंस आने वाले कुछ महीनों तक तो कंपनी में नज़र नहीं आने वाले हैं।

रोमन के जाने से कंपनी से काफी सारी चीज़ें बदलने वाली हैं और कुछ चीज़ें तो पिछले हफ्ते ही हो गईं थी।

कुछ बेबीफेस रैसलर्स ने अपना हील टर्न किया और वहीं कुछ हील रैसलर्स ने अपना फेस टर्न किया था। रोमन रेंस के जाने से WWE कुछ रैसलर्स पर ध्यान दे सकती है जिन पर कंपनी पहले शायद ज्यादा ध्यान नहीं दे रही थी।

आइए जानें ऐसी 9 बड़ी चीज़ों के बारे में जो कि WWE रोमन रेंस के जाने के बाद सोच रही होगी।

#9 ब्रांड एक्सटेंशन को तोड़ना

The separation of both brands is hindering the quality of shows

इस साल बैकलैश पे-पर-व्यू के बाद से ही हमें सभी शोज़ में दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स नज़र आ रहे हैं।

हालांकि जब से WWE ऐसा कर रही है तब से फैंस की तरफ से उन्हें काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस ब्रांड एक्सटेंशन के कारण WWE की स्टोरीलाइन्स ज्यादा अच्छी नहीं बन रही हैं और हर पे पर व्यू में हमें एक ही तरह की चीज़ें देखने को मिल रही हैं।

फैंस नई स्टोरीलाइन्स देखना चाहते हैं लेकिन हर बार WWE एक ही तरह की चीज़ें करा कर उन्हें निराश कर देती है।

पिछले कुछ समय से हमें WWE के हर पे-पर-व्यू में पुरानी कहानियां ही नज़र आ रही हैं। ब्रांड एक्सटेंशन को हटा कर WWE एक बार फिर से चीज़ों को अच्छा बना सकती है क्योंकि इससे दोनों ब्रांड में हमें नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।

इससे WWE को भी काफी फायदा हो सकता है लेकिन फ़िलहाल ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#8 रोंडा राउजी को रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में डाला जाए

Roman's absence could fuel the women's division

रोमन रेंस के जाने के बाद मंडे नाइट रॉ की हालत पहले से ही काफी ख़राब हो चुकी है और अगर ऐसे में उन्हें राउजी की तरफ से काफी मदद मिल रही है क्योंकि रोमन के बाद रोंडा की वजह से ही फैंस रॉ को देखना पसंद कर रहे हैं।

ऐसे में WWE उन्हें रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट मैच में भी दाल सकती है। फ़िलहाल उनके लिए शार्लेट फ्लेयर या फिर बैकी लिंच से अच्छा विरोधी कोई नहीं है।

WWE विमेंस डीविज़न की ओर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है और अगर ऐसे में कोई विमेंस रैसलर रैसलमेनिया को मेन इवेंट करते हुए नज़र आए तो फैंस ज्यादा नहीं चौकेंगे।

इस समय बैकी लिंच विमेंस डीविज़न में काफी अच्छा काम कर रही हैं और अगर उन्हें रोंडा के साथ मेन इवेंट में डाला भी जायेगा तो कोई बुराई नहीं है।

#7 ट्रिपल एच का NXT डिविज़न मेन रोस्टर से दुश्मनी करे

This might get some attention

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर WWE के दो सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं और अगर कोई भी कंपनी अपने जरूरी रैसलर को खोती है तो उस कंपनी की हालत काफी बिगड़ जाती है।

कुछ समय पहले यह अफ़वाह आई थी कि NXT डिविज़न का इस्तेमाल WWE मेन रोस्टर में करने के बारे में सोच रही है। यह अफवाहें गलत भी हो सकती हैं लेकिन अगर देखा जाए तो सर्वाइवर सीरीज़ भी अब काफी नज़दीक आता जा रहा है और ऐसे में NXT डीविज़न का इस्तेमाल मेन रोस्टर की चीज़ों के लिए करना गलत नहीं होगा।

इस साल हमें NXT ब्रांड की दुश्मनी स्मैकडाउन और रॉ ब्रांड के साथ होते हुए दिख सकती है। अगर इस दुश्मनी में ट्रिपल एच भी शामिल हो जाएं तो फैंस और भी ज्यादा उत्सुक हो जाएंगे।

#6 कंपनी के बड़े रैसलर्स एक बार फिर से फुल टाइम रैसलिंग करने आएं

Will HBK and Undertaker's presence become more frequent?

इस बात को WWE खुद मानेगी कि वो पिछले कुछ सालों में किसी भी रैसलर को एक मेन इवेंट स्टार नहीं बना पाई है। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को पुश करते वक़्त बाकी रैसलर्स के बारे में नहीं सोचा और इसलिए अब रॉ में कोई भी बड़ा मेन इवेंट स्टार नहीं है जो कि कंपनी को हालत को सुधार सके।

इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी मशहूर हैं और फैंस भी इन्हे काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा है कि कंपनी उन्हें एक रोमन रेंस की जगह देना पसंद करेगी।

ऐसे में हमें एक बार फिर शॉन माइकल्स, कर्ट एंगल और क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स भी वापसी एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर होते हुए दिख सकती है। इन रैसलर्स में अब भी कंपनी की हालत को सुधरने की क्षमता है।

#5 एक बार फिर से किसी मशहूर दल की वापसी कराई जाए

Is it time for Bray Wyatt to grab the brass ring?

यह काफी शर्म की बात है कि ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार का इस्तेमाल WWE ने ठीक तरह से नहीं किया जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए था। वह द वायट फैमिली के लीडर थे लेकिन इस साल इनकी बुकिंग काफी ख़राब तरीके से की गयी और इस समय वह कंपनी में नज़र भी नहीं आ रहे हैं।

हालांकि, यह अच्छी बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस्तेमाल कंपनी ने ठीक तरह से किया और अब वह रॉ के सबसे मशहूर स्टार्स में से एक हैं।

अगर इस दल को एक बार फिर से मिला दिया जाए तो एक बार फिर से रॉ में चीज़ें बेहतर हो सकती हैं और इससे ब्रे वायट का करियर भी काफी अच्छा बन जायेगा। इस समय कंपनी को एक ताक़तवर दल की जरूरत है जो कि रॉ की बिगड़ी हालत को सुधार सके।

#4 रॉ में एंटी हीरो रैसलर्स को लाया जाए

Could we be heading into something special?

इस समय रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर से ज्यादा बड़ा किसी को नहीं दिखाया जा रहा है। ड्रू इस समय एक अच्छे हील का काम कर रहे हैं और वहीं एम्ब्रोज़ का हील टर्न पिछले हफ्ते हुआ है। विंस मैकमैहन खुद मैकइंटायर के काम से बड़े खुश हुए हैं और ऐसे में इन्हे एक बड़ा पुश भी मिल जायेगा।

अगर WWE चीज़ों को एक बार फिर से अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें कंपनी में कुछ बड़े एंटी हीरो रैसलर्स की जरूरत है। अगर WWE डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर को एक एंटी हीरो में बदल दें और हमें रॉ की हालत सुधरते हुए दिखने लगेगी।

हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें सभी चीज़ों का ख्याल रखना होगा और सोच समझकर रैसलर्स को बुक करना होगा। दोनों रैसलर्स में वो काबिलियत है कि वो अकेले किसी ब्रांड को बेहतर बना सकते हैं।

#3 एजे स्टाइल्स या फिर डेनियल ब्रायन में से किसी एक रैसलर को हील बना कर इनकी दुश्मनी को अच्छा बनाया जाए

Shots have been fired

फ़िलहाल WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच दुश्मनी चल रही है और WWE क्राउन ज्वेल में इनका मुकाबला भी तय है। पिछले हफ्ते इन दोनों के बीच चीज़े बिगड़ते हुए नज़र आईं और अगर WWE इस दुश्मनी को और अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें इनमें से किसी एक सुपरस्टार को हील बनाना होगा।

डेनियल ब्रायन एक अच्छे बेबी फेस हैं और ऐसे में उन्हें एक हील बनाना अच्छा फैसला नहीं होगा लेकिन एजे स्टाइल्स एक अच्छे हील रैसलर बन सके हैं।

फ़िलहाल क्राउन ज्वेल में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसलिए अगले हफ्ते स्मैकडाउन में किसी एक रैसलर को हील बनाना होगा। इससे फैंस इस बड़े मुकाबले के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो जायेंगे। अब देखना होगा की ब्रायन WWE चैंपियनशिप जीतेंगे या नहीं?

#2 फिन बैलर अगले साल रॉयल रम्बल 2019 को जीत लें

Time to create another superstar

साल 2014 के बाद से ही रॉयल रम्बल की हालत ख़राब है और अब कंपनी को इस इवेंट में बदलाव करने की जरूरत है। पिछले साल फिन बैलर ने रॉयल रम्बल में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। इसलिए समझदारी इसी में होगी कि अगले साल फिन बैलर को ये बैटल रॉयल जिताया जाए। इससे फैंस को भी कुछ नया देखने को मिलेगा जिसकी उम्मीद सब पिछले कुछ सालों से कर रहे थे।

फिन WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं और अगर ऐसे में वह रॉयल रम्बल को जीतते हैं तो इससे एक बार फिर से उनका करियर पहले के जैसे अच्छा हो जायेगा। वह बड़ी ही आसानी से मंडे नाइट रॉ की हालत को सुधार सकते हैं लेकिन कंपनी को बस उन्हें एक मौका देना होगा।

यह कुछ ऐसा होगा जो कि WWE में काफी लम्बे समय से होता हुआ नहीं दिखा है।

#1 कैनी ओमेगा को साइन करके रोमन रेंस की कमी को दूर करा जाए

The Cleaner deserves the spot

कैनी ओमेगा इस समय NJPW के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और फैंस भी इन्हे WWE में आते हुए देखा खुश होंगे। कैनी ओमेगा के साथ-साथ द यंग बक्स और कोडी रोड्स जैसे रैसलर्स ने भी इंडिपेंडेंट रैसलिंग से अपनी पहचान बनाई है।

कुछ समय पहले लोगों ने यह अनुमान भी लगाया था कि द इलीट जल्द ही WWE में आ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अगर WWE किसी तरह से इस टीम को 2019 में कंपनी के अंदर ले आती है तो फैंस भी काफी खुश होंगे और इससे रोमन रेंस की कमी को भी बड़ी ही आसानी से दूर किया जा सकेगा। फ़िलहाल कैनी ओमेगा NJPW के लिए काम कर रहे हैं और जैसे ही इनका कॉन्ट्रैक्ट NJPW के साथ ख़त्म होगा, विंस मैकमैहन अपनी पूरी कोशिश करेंगे ताकि इन्हे WWE के अंदर लाया जा सके।

लेखक- रितिका सैनी अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links