#4 रॉ में एंटी हीरो रैसलर्स को लाया जाए
Ad

इस समय रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर से ज्यादा बड़ा किसी को नहीं दिखाया जा रहा है। ड्रू इस समय एक अच्छे हील का काम कर रहे हैं और वहीं एम्ब्रोज़ का हील टर्न पिछले हफ्ते हुआ है। विंस मैकमैहन खुद मैकइंटायर के काम से बड़े खुश हुए हैं और ऐसे में इन्हे एक बड़ा पुश भी मिल जायेगा।
Ad
अगर WWE चीज़ों को एक बार फिर से अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें कंपनी में कुछ बड़े एंटी हीरो रैसलर्स की जरूरत है। अगर WWE डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर को एक एंटी हीरो में बदल दें और हमें रॉ की हालत सुधरते हुए दिखने लगेगी।
हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें सभी चीज़ों का ख्याल रखना होगा और सोच समझकर रैसलर्स को बुक करना होगा। दोनों रैसलर्स में वो काबिलियत है कि वो अकेले किसी ब्रांड को बेहतर बना सकते हैं।
Edited by विजय शर्मा