Adam Pearce Makes Big Announcement: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कंपनी इसकी तैयारियों में लगी हुई है। इस लिहाज से Raw का आगामी एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा। फैंस को बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने अब कुछ धमाकेदार ऐलान कर दिए हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस को बहुत ज्यादा खुशी होगी। अच्छी खबर ये है कि डकोटा काई (Dakota Kai) की वापसी होने वाली है।
Royal Rumble 2025 से पहले डकोटा काई को लेकर बुरी खबर सामने आई थी। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन्हें कंकशन के चलते बाहर होना पड़ा है। Raw में उनका और इयो स्काई का सामना ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर से हुआ था। इस मुकाबले में ही काई को इंजरी का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 13 जनवरी, 2025 को हुए Raw के एपिसोड में डकोटा को WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में लायरा वैल्किरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर Raw को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि डकोटा काई इंजरी से उबरकर इयो स्काई के साथ मिलकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना करेंगी। पीयर्स ने ये भी बताया कि शो में दिग्गज सीएम पंक और एजे स्टाइल्स का जलवा भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा दो Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच भी निर्धारित किए गए हैं। बेली का मुकाबला विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया से होगा और रे मिस्टीरियो की टक्कर लोगन पॉल से होगी।
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स का Raw में अगला कदम क्या होगा?
एजे स्टाइल्स लंबे समय से रिंग में नज़र नहीं आए थे। उन्हें इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था। हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में एजे ने जबरदस्त वापसी कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। मैच में उनका तगड़ा एक्शन देखने को मिला था, जिसे देखकर लगा कि वो एकदम फिट हो गए हैं। Raw में इस हफ्ते वो क्या करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। एक बात तय है कि उनके आने से कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा।