पिछले हफ्ते स्मैकडाउन(SmackDown) में रोमन रेंस(Roman Reigns) और एडम पीयर्स(Adam Pearce) के बीच रॉयल रंबल(Royal Rumble) के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। लेकिन यहां चौंकाने वाला पल फैंस को देखने को मिला था। एडम पीयर्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद रोमन रेंस को बड़ा धोखा दिया। रोमन रेंस काफी गुस्से में भी इसके बाद नजर आए थे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारारोमन रेंस को धोखा देने के बाद एडम पीयर्स ने कही बड़ी बातरोमन रेंस और एडम पीयर्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इसके बाद एडम पीयर्स जब वापस जा रहे थे तो वो लंगड़ा रहे थे। उन्होंने इसके बाद बड़ा ऐलान किया और कहा कि वो मेडिकली क्लियर नहीं है। उन्होंने फिर अपनी जगह मैच के लिए केविन ओवेंस का ऐलान कर दिया। केविन ओवेंस ने आकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया। अब Royal Rumble में रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस के साथ होगा। दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला होगा।एडम पीयर्स का जब मुकाबले का ऐलान हुआ तो कई फैंस खुश हो गए थे। क्योंकि सभी उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते थे। अब एडम पीयर्स ने WWE यूनिवर्स द्वारा किए गए सपोर्ट का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर थैंक्यू कहा है।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ट्रिपल एच का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में 'भगवान' बन सकते थेA note of #gratitude to those that supported the idea of seeing me face Roman Reigns at Royal Rumble. Wrestling fans have amazed me for 25+ years and now is no different. That said, some things just aren’t meant to be, and “not medically cleared” is a status I wish on no one. 🙏— Adam Pearce (@ScrapDaddyAP) January 18, 2021केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस के साथ पहले Royal Rumble में नहीं होने वाला था। लेकिन अचानक पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में चीजों में बदलाव हो गया। अब ये स्टोरीलाइन और भी मजेदार हो गई है। हालांकि कई फैंस इस मैच से खुश नहीं है। क्योंकि केविन ओवेंस और रोमन रेंस काफी पहले से फ्यूड में शामिल है। Royal Rumble में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच नहीं होने वाला है। WWE चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। लेकिन WWE अभी भी WrestleMania में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच कराने की सोच रहा है। अगर ऐसा होता है तो फिर फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। गोल्डबर्ग की वापसी से हालांकि कई लोग खुश नहीं है। लेकिन अगर Royal Rumble में गोल्डबर्ग अच्छा परफॉर्म करते हैं तो फिर आगे मजा आ जाएगा। फिर फैंस उनका सपोर्ट जरूर करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं