WWE ऑफिशियल ने Brock Lesnar की वापसी के दिए संकेत, किया रहस्यमयी पोस्ट

WWE, Brock Lesnar,
WWE में ब्रॉक लैसनर की कमी खल रही है (Photo: WWE.Com)

Adam Pearce Teases Brock Lesnar Return: Survivor Series 2024 के बिल्ड-अप के दौरान WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के रिटर्न की अटकलें तेज हो चुकी हैं। अब WWE के बड़े ऑफिशियल ने सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट करते हुए लैसनर की वापसी के संकेत दिए हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस (Roman Reigns) को अभी तक Survivor Series 2024 में होने वाले WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर नहीं मिल पाया है। रोमन के वाइजमैन पॉल हेमन कई महीनों से ब्रेक पर हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि हेमन WWE में अपने पूर्व क्लाइंट ब्रॉक की रेंस की टीम के 5वें मेंबर के रूप में वापसी करा सकते हैं।

Ad

अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। बता दें, एडम पीयर्स मौजूदा समय में Raw के जनरल मैनेजर हैं। पीयर्स के ऑन-स्क्रीन ब्रॉक लैसनर के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। यही नहीं, ब्रॉक कुछ मौकों पर एडम पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए थे। एडम पीयर्स ने हाल ही में लैसनर की WWE में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने X पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें लैसनर एक स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं। इस पिक्चर में खुद एडम और पॉल हेमन भी दिखाई दे रहे हैं।

आप नीचे एडम पीयर्स के पोस्ट को देख सकते हैं:

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर के मेंस WarGames मैच में कम्पीट करने की अफवाहों पर दी राय

पूर्व WWE सुपरस्टार एडन इंग्लिश उर्फ मैथ्यू रेवोल्ड ने हाल ही में इस साल Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ब्रॉक लैसनर का इस मुकाबले में रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनने के सोचने के बारे में अजीब लगता है लेकिन यह संभव है। एडन ने कहा कि ब्रॉक WWE में पॉल हेमन गाय रह चुके हैं और इस वजह से वो रेंस के साथ आने को तैयार हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मैंने भी ब्रॉक लैसनर के रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनने के बारे में सोचा था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पॉल हेमन गाय रह चुके हैं। यह अजीब है लेकिन मेरे मन में भी यही विचार आया था। हालांकि, मुझे नहीं पता कि पॉल हेमन ऐसा करेंगे या नहीं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications