AEW ऑल आउट (All Out) के शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। यह इवेंट काफी ज्यादा खास रहने वाला है और AEW ने पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों को बुक भी किया है। सीएम पंक (CM Punk) सात साल बाद प्रो रेसलिंग में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं और इसके अलावा भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आने वाले हैं। The wait is almost over! TOMORROW NIGHT, @CMPunk returns to the ring after 7 years in his first #AEW match to face @DarbyAllin at #AEWAllOut LIVE on PPV! Find out how you can watch All Out: https://t.co/29mWMvL76S pic.twitter.com/LSdP6HJg8H— All Elite Wrestling (@AEW) September 5, 2021सीएम पंक, जॉन मोक्सली, क्रिस जैरिको, कैनी ओमेगा, क्रिश्चियन, मिरो, ब्रिट बेकर, पॉल वाइट जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स AEW All Out में लड़ते हुए नजर आएंगे। साथ ही में कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलिंग फैंस को कुछ सरप्राइज या चौंकाने वाला डेब्यू इवेंट के दौरान देखने को मिल सकते हैं। AEW All Out को भारत में कब और कहां देखें?AEW All Out पीपीवी 5 सितंबर (भारत में 6 सितंबर) को लाइव आने वाला है। यह इवेंट शिकागो सबर्ब में मौजूद नाउ एरीना में होगा। भारतीय फैंस इस इवेंट के लाइव प्रसारण को सुबह 5:30 बजे से Euro Sport पर देख सकते हैं। AEW All Out 2021 का फाइनल मैचकार्ड 1- सीएम पंक vs डार्बी एलिन2- जॉन मोक्सली vs सातोशी कोजिमा3- कैनी ओमेगा (चैंपियन) vs क्रिश्चियन केज (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप)4- मिरो (चैंपियन) vs एडी किंग्सटन (AEW TNT चैंपियनशिप)5- डॉ ब्रिट बेकर (चैंपियन) vs क्रिस स्टेटलैंडर (AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)6- द यंग बक्स (चैंपियन) vs लूचा ब्रदर्स (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)7- पॉल वाइट vs क्यूटी मार्शल8- क्रिस जैरिको vs MJF (क्रिस जैरिको अगर इस मैच को हारते हैं तो उन्हें इनरिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेनी होगी)9- भविष्य में AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए 21 विमेन कैसिनो बैटल रॉयल मैच)10- बेस्ट फ्रेंड्स (ऑरेंज कैसेडी, चक टेलर और वीलर यूटा) और जुरासिक एक्सप्रेस (जंगल बॉय और लूचासोरस vs हार्डी फैमिली ऑफिस (मैट हार्डी, इसिया कैसेडी और मार्क क्वेन) और द हायब्रिड 2 ( एंजेलिको और जैक इवांस) : प्री शो में 10 मैन टैग टीम मैच.@IAmJericho puts EVERYTHING on the line in one FINAL FIGHT against @The_MJF at #AEWAllOut TOMORROW at 8e/5p LIVE on PPV! If Jericho loses, he will never wrestle in #AEW again - How to Watch All Out: https://t.co/29mWMw2Ivs pic.twitter.com/8vEtZ2kLbK— All Elite Wrestling (@AEW) September 4, 2021AEW ने कुल मिलाकर All Out इवेंट के लिए 4 चैंपियनशिप मैचों को बुक किया है, जिसमें AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप, AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप और AEW TNT चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं। इसके अलावा क्रिस जैरिको के लिए भी उनका मैच काफी अहम होने वाला है, तो सीएम पंक भी जीत के साथ रिंग में वापसी करना चाहेंगे।