AEW All Out पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट के लिए ऑल एलीट रेसलिंग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। यह कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। AEW के पिछले कुछ पीपीवी जबरदस्त रहे हैं और यह भी खास साबित हो सकता है। इस बार All Out पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। इसी वजह से यह इवेंट देखने लायक रहेगा। सभी के मन में सवाल होगा कि इस इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स को जीत मिल सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW All Out में होने वाले सभी मैचों और उनके नतीजों के बारे में बात करेंगे।- AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कैसिनो बैटल रॉयल मैचEight participants added to AEW All Out women's Casino Battle Royale https://t.co/k2H2o0XHho pic.twitter.com/N8098SVxU4— Wrestling Observer (@WONF4W) August 26, 2021भविष्य में AEW विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला पाने के लिए एक कैसिनो बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। असल में यह कैसिनो बैटल रॉयल मैच होगा। इसमें 21 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाली हैं और अब तक 9 सुपरस्टार्स के नाम तय हो चुके हैं। मुकाबले में नायला रोज, थंडर रोजा, बिग स्वॉल, द बनी, टे कॉन्टी, जूलिया हार्ट, डियामेंट, रेड वैल्वेट और पिनेलोप फोर्ड के नाम का ऐलान हो गया है। इसके अलावा अन्य जगहें खाली हैं। कुछ टॉप विमेंस सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिल सकता है। इस वजह से मैच में विजेता चुनना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, थंडर रोजा एक अच्छा विकल्प मानी रह सकती हैं। संभावित नतीजा: थंडर रोजा को जीत मिल सकती है- AEW All Out में क्रिस जैरिको vs MJFThe FINAL FIGHT between @IAmJericho and @The_MJF happens at #AEWAllOut - This Sunday, Sept. 5 LIVE on Pay-Per-View! If Jericho loses, he will never wrestle in #AEW again! Order #AEWAllOut, available on all major providers, @BleacherReport, and @FiteTV (Internationally) pic.twitter.com/czpi0WGN94— All Elite Wrestling (@AEW) August 30, 2021क्रिस जैरिको और MJF के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, इस मैच में अगर जैरिको की हार होगी तो वो AEW में कभी कोई मैच नहीं लड़ेंगे। इस चीज़ ने मैच का कद बढ़ा दिया है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं और एक बार फिर वो धमाकेदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के साथियों की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। हालांकि, मैच में किसी एक सुपरस्टार को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। इसके बावजूद AEW अपने टॉप सुपरस्टार क्रिस जैरिको को खोना नहीं चाहेगा। इसी वजह से उन्हें जीत मिल सकती है।संभावित नतीजा: क्रिस जैरिको