AEW All Out: 3 कारण जिनके आधार पर क्रिस जैरिको को वर्ल्ड चैंपियन बनाना फायदेमंद है

पहले AEW चैंपियन
पहले AEW चैंपियन

AEW का आल आउट शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो के दौरान कई ऐसी चीज़ें हुई जिसने फैंस का मनोरंजन किया। वहीँ कुछ ऐसे भी पल रहे जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया। इनमें एक फीमेल रेसलर की वापसी के साथ साथ कई अन्य मैच शामिल हैं। द यंग बक्स का मैच हो या फिर कोडी रोड्स की शॉन स्पीयर्स के साथ लड़ाई, हर एक मैच में रोमांच जबरदस्त था।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं

जिस पल ने सबको हैरान कर दिया वो था हैंगमैन पेज का हारना और क्रिस जैरिको का पहला AEW वर्ल्ड चैंपियन बनना। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हैंगमैन अभी यंग हैं और वो आनेवाले लंबे समय तक कंपनी के काम को अपने प्रदर्शन से बेहतर कर सकते हैं। इसके बावजूद कंपनी ने क्रिस को चैंपियन बनाया, जो हैरान करने वाली बात है। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे जिनके आधार पर कंपनी ने पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार को अपना पहला चैंपियन बनाकर एक फायदेमंद शुरुआत की है:

#3 WWE के पूर्व सुपरस्टार को चैंपियन बनाया

क्रिस जैरिको का करियर अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने WCW से शुरू किया और WWE में जाकर वो एक लैजेंड बन गए। अपने काम को बेहतर करते रहने के साथ साथ क्रिस ने खुद को चैलेंज किया और वो न्यू जापान प्रो रेसलिंग का हिस्सा बने जहाँ उन्होंने अच्छा काम किया। अब वो ऑल एलीट रेसलिंग का हिस्सा हैं। हर कोई उन्हें जानता है, जबकि हैंगमैन पेज के साथ ऐसा नहीं है। उन्हें अभी खुद को बेहतर करने में समय लगेगा लेकिन तबतक क्रिस का चैंपियन बने रहना ही सही होगा। कंपनी की लड़ाई WWE के साथ है और ऐसे में एक पूर्व सुपरस्टार को पहला चैंपियन बनाना एक अच्छा कदम है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 नए टैलेंट को आकर्षित करने के लिए

अगर आप WWE पर ध्यान देंगे तो ये पाएंगे कि जब भी किसी बेबीफेस ने एक हील को हराने की कोशिश की है तो फैंस को उनका साथ मिला है। ये चाहे डेनियल ब्रायन की कहानी हो या फिर हाल में कोफी किंग्सटन की, सबके बेबीफेस किरदार को काफी अच्छा पुश मिला है। जब क्रिस जैरिको अपने हील किरदार के साथ प्रोमोज कट करेंगे तो उससे सबको फायदा मिलेगा। वैसे अगर इस समय कोडी इस टाइटल के लिए चैलेंज करे तो ज्यादा अच्छा होगा।

इसके साथ साथ ये हर उस नए टैलेंट और रेसलर को कंपनी की तरफ आकर्षित करने में फायदेमंद होगा जो मौके की तलाश में है।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों 'द फीन्ड' को इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए

#1 WWE के ज़बरदस्त सुपरस्टार्स को कंपनी में लाने के लिए

जब AEW की शुरुआत हुई थी तो ऐसी खबरें थी कि कई रेसलर्स WWE से रिलीज की मांग कर रहे थे। अब जब क्रिस जैरिको को चैंपियन बनाया गया है तो कई रेसलर्स दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी से इसमें आने की कोशिश करेंगे और ये एक अच्छा कदम होगा। इस कदम से WWE को घाटा और AEW को फायदा हो सकता है क्योंकि अब WWE के सुपरस्टार्स यहां आ सकते हैं। आपको बता दें कि जल्द ही AEW टीवी पर आने वाली है।