ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू ऑल आउट अगस्त महीने के आखिरी दिन 31 तारीख (भारत में 1 सितंबर) को होगा। डबल और नथिंग, फायटर फेस्ट और फाइट फोर द फॉलन के जरिए कंपनी ने साबित कर दिया है कि वो लंबे समय तक रुकने वाले हैं। तीनों ही शो में मैचों की क्वालिटी अच्छी रही, कुछ गलतियों को छोड़कर शुरुआती शो अच्छे साबित हुए हैं। अब कोडी रोड्स और उनकी टीम की नजर ऑल आउट को कामयाबी तक पहुंचाने की होगी।
ऑल आउट पे-पर-व्यू का आयोजन शिकागो के सीयर्स सेंटर एरीना में 31 अगस्त 2019 (भारत में 1 सितंबर) को किया जाएगा। जब इस इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हुई थी, तो मात्र 15 मिनट के भीतर ही सारी टिकटें बिक गई थी। इससे बात जाहिर होती है कि रेसलिंग फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलिंग शो के लिए सीएम पंक के नाम की घोषणा, AEW में जाने की अटकलें फिर तेज़
All Out को पिछले साल कोडी रोड्स, यंग बक्स द्वारा कराए गए ऑल इन पे-पर-व्यू का सीक्वल कहा जा सकता है। ऑल इन की कामयाबी ही ऑल एलीट रेसलिंग के बनने की वजह है। ऑल आउट पे-पर-व्यू में AEW को पहला वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा। इसके अलावा AEW विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट का भी अनावरण किया जाएगा।
भारतीय दर्शकों के लिहाज़ से बात करें तो ऑल आउट को देखने के लिए उसकी स्ट्रीमिंग खरीदनी होगी, जिसकी कीमत 50 डॉलर होगी। ऑल आउट भारत में 1 सितंबर की सुबह 5:30 बजे से शुरु होगा। हालांकि, कुछ रेसलिंग वेबसाइट्स इसका अनऑफिशियल लाइव प्रसारण कर सकती हैं।
ऑल आउट में होने वाले मैचों की जानकारी
-एडम पेज vs क्रिस जैरिको (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप)
-पैक vs कैनी ओमेगा (पहले पैक की जहग जॉन मोक्सली का मैच होना था, मगर वो चोट की वजह से बाहर हो गए हैं)
-कोडी vs शॉन स्पीयर्स
-डार्बी एलन vs जोई जनेला vs जिमी हैवोक (थ्री वे मैच)
-द लूचा ब्रोज़ vs द यंग बक्स (AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-बेस्ट फ्रेंड्स vs द डार्क ऑर्डर
-रिहो vs हिकारू शिडा (विमेंस सिंगल्स मैच)
-21 विमेंस कैसिनो बैटल रॉयल (जीतने वालीं रेसलर को AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा)
-प्राइवेट पार्टी vs एंजेलिको, जैक इवांस (टैग टीम मैच)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं