AEW: AEW All Out 2022 इवेंट जबरदस्त रहा और इस इवेंट में कई सारे मुकाबले देखने को मिले। प्री-शो में सैमी गुवेरा (Sammy Guevara) और टे मेलो (Tay Melo) ने ओर्टिज (Ortiz) और रूबी सोहो (Ruby Soho) को हराकर अपने AAA मिक्स्ड टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया। हुक (Hook) ने एंजलो पार्कर (Angelo Parker) को हराकर FTW चैंपियनशिप का बचाव किया।पैक ने किप सेबियन को हराया और अपनी AEW ऑल-अटलांटिक चैंपियनशिप रिटेन की। एडी किंग्सटन ने तोमोहीरो इशीई को सिंगल्स मैच में हराया। मुख्य शो भी जबरदस्त था और कई अहम मैच यहां देखने को मिले। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW All Out 2022 में हुए मैचों के नतीजों पर नजर डालेंगे।- AEW All Out 2022 में कैसिनो लैडर मैच (विजेता को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलता)All Elite Wrestling@AEWWho is this Joker?? Order #AEWAllOut LIVE on PPV right now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com4419772Who is this Joker?? Order #AEWAllOut LIVE on PPV right now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com https://t.co/64YePbDJIhइस मैच में व्हीलर यूटा, पेंटा एल जीरो एम, रे फीनिक्स, क्लॉडियो कास्टगनोली, रुश, एंड्राडे एल इडोलो और डांटे मार्टिन ने हिस्सा लिया था। मैच में जोकर एंटेरेंट के रूप में मास्क पहनकर कई सुपरस्टार्स ने एंट्री की। सभी ने मास्क निकाल दिया और पता चला कि यह सब स्टोकली हैथवे के फैक्शन का हिस्सा हैं। एक मास्क्ड सुपरस्टार ने लैडर पर चढ़कर कैसिनो चिप निकाली और उन्होंने मास्क नहीं उतारा।नतीजा: जोकर सुपरस्टार ने मैच जीता- कैनी ओमेगा और यंग बक्स vs डार्क ऑर्डर और हैंगमैन पेज (AEW ट्रियोज टैग टीम चैंपियनशिप मैच)All Elite Wrestling@AEWThe first ever #AEW World Trios Champions - Kenny Omega and the Young Bucks!Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com!2540638The first ever #AEW World Trios Champions - Kenny Omega and the Young Bucks!Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com! https://t.co/UY6EsChmkpयह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच माना जा सकता है। इस मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में यंग बक्स ने हैंगमैन पेज को रिंग के बाहर रखा वहीं कैनी ओमेगा ने जॉन सिल्वर को धराशाई किया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: कैनी ओमेगा और यंग बक्स पहले AEW ट्रियोज टैग टीम चैंपियन बने- जेड कार्गिल vs अथीना (TBS चैंपियनशिप मैच)All Elite Wrestling@AEWAthena has had ENOUGH of the Baddies! Order #AEWAllOut LIVE on PPV right now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com!743176Athena has had ENOUGH of the Baddies! Order #AEWAllOut LIVE on PPV right now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com! https://t.co/RqHXB2YxO6अथीना ने इस मैच में अच्छा काम किया और उन्होंने कार्गिल की जीत की स्ट्रीक को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। कार्गिल ने अंत में अपना फिनिशर जेडेड लगाकर अथीना को हराया।नतीजा: जेड कार्गिल ने टाइटल रिटेन कियाबैकस्टेज सैगमेंट में सीएम पंक ने बताया कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन फिर भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। - वार्डलो और FTR vs जे लीथल और मोटर सिटी मशीन गनDavid LaGreca@davidlagreca1Awesome!! #aew#ALLOUT1572192Awesome!! #aew#ALLOUT https://t.co/6z8eSNrS7Sवार्डलो ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता वहीं FTR ने हमेशा की तरह मुकाबले को रोचक बनाया। इस मैच में वार्डलो ने जे लीथल पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद हील स्टार्स ने उनपर हमला जारी रखा। समोआ जो ने वापसी करके भारतीय सुपरस्टार सतनाम सिंह पर बुरी तरह हमला किया और फिर अन्य रेसलर्स की हालत भी खराब की। इसी दौरान डैक्स की बेटी आईं और एक शानदार सेलिब्रेशन मोमेंट देखने को मिला।नतीजा: वार्डलो और FTR ने मैच जीता- रिकी स्टार्क्स vs पावरहाउस हॉब्सAll Elite Wrestling@AEWBrutal spinebuster by Powerhouse Hobbs! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com661149Brutal spinebuster by Powerhouse Hobbs! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com https://t.co/6e1d3eWqebरिकी स्टार्क्स और पावरहाउस हॉब्स अच्छे दोस्त से बड़े दुश्मन बन गए थे। मैच को उनके इमोशंस ने खास बनाया और इस चीज़ ने फैंस का ध्यान मैच की ओर खींचा। रिकी ने अंत में हॉब्स पर स्पाइनबस्टर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: रिकी स्टार्क्स की जीत हुई- कीथ ली और स्वर्व स्ट्रीकलैंड vs द अक्लेम्ड (AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)All Elite Wrestling@AEW#AndStill! The #AEW World Tag Team Champions, #SwerveInOurGlory Swerve Strickland and Keith Lee! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com862180#AndStill! The #AEW World Tag Team Champions, #SwerveInOurGlory Swerve Strickland and Keith Lee! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com https://t.co/bzdy2MrcZHयह मैच काफी अच्छा रहा और इसमें बिली गन ने अक्लेम्ड को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, कीथ और स्वर्व का तालमेल प्रभावशाली था। मैच के आखिरी मिनट्स में स्वर्व इन द ग्लोरी फिनिशर द्वारा ली और स्ट्रीकलैंड ने एंथनी बोवेंस को धराशाई किया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: कीथ ली और स्वर्व स्ट्रीकलैंड ने टाइटल्स रिटेन किए- हिकारू शिडा vs ब्रिट बेकर vs टोनी स्टॉर्म vs जेमी हेयटर (इंटरिम AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)All Elite Wrestling@AEWYour #AEW Interim Women's World Champion is Toni Storm!!!Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com!3456740Your #AEW Interim Women's World Champion is Toni Storm!!!Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com! https://t.co/t8WxUmqvLdयह मुकाबला बहुत बढ़िया रहा और इसे विमेंस डिवीजन का शो में सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। मैच के अंत में टोनी स्टॉर्म ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्रिट बेकर और जेमी हेयटर को धराशाई किया। बाद में जेमी को पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: टोनी स्टॉर्म नई चैंपियन बनीं- क्रिश्चियन केज vs जंगल बॉयAll Elite Wrestling@AEWChristian Cage gets a harsh welcome from Jungle Boy's family as he makes his entrance here at #AEWAllOut LIVE on PPV! Order it now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com RIGHT NOW!792181Christian Cage gets a harsh welcome from Jungle Boy's family as he makes his entrance here at #AEWAllOut LIVE on PPV! Order it now on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com RIGHT NOW! https://t.co/SqCyBcTsbgक्रिश्चियन केज ने रिंगसाइड पर जंगल बॉय के परिवार से बहस की और इसी बीच लूचासोरस ने जंगल बॉय पर अटैक किया। रेफरी ने मैच को रोकने के बारे में पूछा लेकिन जंगल बॉय ने इनकार किया। मैच बहुत जल्दी खत्म हो गया, जब दिग्गज ने अनप्रीटिअर मूव लगाकर उन्हें पिन किया।नतीजा: क्रिश्चियन केज की जीत हुईबेस्ट फ्रेंड्स और डेथ ट्राईएंगल के बीच बैकस्टेज बहस हुई। - क्रिस जैरिको vs ब्रायन डेनियलसनAll Elite Wrestling@AEW#Lionheart Chris Jericho snatches the win and the #JerichoAppreciationSociety join in on the celebrations! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com656159#Lionheart Chris Jericho snatches the win and the #JerichoAppreciationSociety join in on the celebrations! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com https://t.co/8VDLcxRFB6WWE दिग्गजों को AEW की रिंग में आमने-सामने देखना शानदार था। इस मैच में ब्रायन जीत दर्ज करने के फेवरेट थे लेकिन जैरिको ने उनपर लो ब्लो लगा दिया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। उन्होंने इसके बाद जुडास इफेक्ट लगाकर ब्रायन को पिनफॉल द्वारा हराया।नतीजा: क्रिस जैरिको ने जीत हासिल की- हाउस ऑफ ब्लैक vs मिरो, डार्बी एलिन और स्टिंगAll Elite Wrestling@AEWSting with the mist on Malakai Black! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com955200Sting with the mist on Malakai Black! Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com https://t.co/2Xoc6HLDbJयह मैच काफी तेजी से आगे बढ़ा और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच का अंत रोचक साबित हुआ। दरअसल, स्टिंग ने मालाकाई ब्लैक के चेहरे पर मिस्ट फेंका। वहीं, एलिन ने अपना फिनिशर लास्ट सपर लगाकर उन्हें पिन किया और जीत हासिल की।नतीजा: मिरो, स्टिंग और डार्बी एलिन की जीत हुईबैकस्टेज डेनियल गार्सिया और क्रिस जैरिको के बीच बहस हुई क्योंकि गार्सिया, WWE दिग्गज के चीटिंग से जीतने से निराश थे। - जॉन मॉक्सली vs सीएम पंक (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)All Elite Wrestling@AEWIt's pretty clear these two don't like each other. Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com RIGHT NOW.1082227It's pretty clear these two don't like each other. Order #AEWAllOut LIVE on PPV on major providers, @BleacherReport, intl @FiteTV+@ppv_com RIGHT NOW. https://t.co/yXcRp2fzQjजॉन मोक्सली और सीएम पंक के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान सीएम पंक खून से लथपथ भी हो गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने लड़ना जारी रखा। अंत में उन्होंने मोक्सली पर लगातार दो GTS लगाए और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद लाइट बंद हुई और टोनी खान का वॉइसमेल सुनाया गया। इसमें टोनी ने किसी को आखिरी मौका देने के लिए कहा था और कैसिनो लैडर मैच के विजेता और मास्क के अंदर मौजूद सुपरस्टार ने एंट्री की। बाद में पता चला कि असल में वो MJF थे। फैंस से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली।नतीजा: सीएम पंक नए AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुएAll Elite Wrestling@AEWWell, the devil is back.#AEWAllOut117442605Well, the devil is back.#AEWAllOut https://t.co/miYxhFZUQGइस तरह से AEW All Out 2022 का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।