Jon Moxley: AEW Dynamite के दौरान AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने सीएम पंक (CM Punk) को टाइटल मैच में हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद जॉन मोक्सली AEW अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन बन गए। इसी कड़ी में अब उनके नेक्स्ट टाइटल डिफेंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जॉन मोक्सली को ऑल आउट (All Out) इवेंट के दौरान अपना टाइटल डिफेंड करना है।बता दें कि Double or Nothing 2022 में सीएम पंक ने हैंगमैन पेज को हराकर AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि इसके बाद वो चोटिल हो गए थे। उनके चोटिल होने के बाद जॉन मोक्सली इंटरिम AEW वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। उन्होंने हिरोशी तनहाशी को हराया था।AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली के अगले टाइटल डिफेंड को लेकर आया बड़ा अपडेटAEW Dynamite के दौरान जॉन मोक्सली का सामना सीएम पंक से हुआ था। इस मैच में पंक एक बार फिर से चोटिल हो गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए जॉन मोक्सली ने उन्हें मात्र 3 मिनट में हरा दिया था।All Elite Wrestling@AEW#AEWDynamite LIVE WED 8/7c on TBS-Hear from Undisputed #AEW World Champ Mox-AEW Trios Tourney Dynamite Final @WillOspreay/#AussieOpen v @YoungBucks/@KennyOmegamanX-#JakeHager v @BryanDanielson w/ Guest Commentator @IAmJericho-#ToniStorm/@shidahikaru v @RealBrittBaker/@jmehytr11626#AEWDynamite LIVE WED 8/7c on TBS-Hear from Undisputed #AEW World Champ Mox-AEW Trios Tourney Dynamite Final @WillOspreay/#AussieOpen v @YoungBucks/@KennyOmegamanX-#JakeHager v @BryanDanielson w/ Guest Commentator @IAmJericho-#ToniStorm/@shidahikaru v @RealBrittBaker/@jmehytr https://t.co/qV4fon3dgbवहीं, अब All Out में जॉन मोक्सली के अगले टाइटल डिफेंस को लेकर Wrestling Observer के डेव मेल्टज़र ने बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा है किदेखिए, All Out इवेंट में अब सिर्फ एक हफ्ते का ही समय बचा है, लेकिन पंक और जॉन मोक्सली के बीच टाइटल मैच होने वाला है। मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि वो इस मैच में कोई शर्त जोड़ने वाले हैं या नहीं, लेकिन ये मैच मेन इवेंट का हिस्सा होगा। पंक 10 दिन में वापस आने वाले हैं। वो अपनी फुट इंजरी के साथ भी आ सकते हैं। ये मैच शिकागो में होने वाला है। वहां पर फैंस उन्हें पागलों की तरह चीयर करेंगे। इस दौरान पंक आसानी से बेबीफेस बन सकते हैं।"All Elite Wrestling@AEWDid CM Punk just re-injure his foot in these early minutes?! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS!2866442Did CM Punk just re-injure his foot in these early minutes?! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS! https://t.co/gTiqp9dRL0बता दें कि फैंस की निगाह एक बार फिर से जॉन मोक्सली और सीएम पंक पर टिक गई है। इस स्टोरीलाइन में अभी तक कोई भी स्टार हील कैरेक्टर के रूप में सामने नहीं आया है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि AEW इस मैच को किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।