AEW Collision Results (8 March 2025): AEW Collision का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा रेवोल्यूशन (Revolution 2025) इवेंट को हाइप किया गया। WWE दिग्गज कोप उर्फ ऐज (Cope aka Edge) और जॉन मोक्सली ने एक-दूसरे को धमकी दी। इसके साथ ही तगड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। टोनी स्टॉर्म पर उनकी दुश्मन ने हमला किया। इस आर्टिकल में हम AEW Collision में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Collision रिजल्ट्स
- AEW Collision की शुरुआत में समोआ जो, हुक और कात्सुयोरी शिबाटा ने मिलकर टैग टीम मैच में जैक बेनिंग, टाइटस एलेक्जेंडर और स्टारबॉय चार्ली को हराया।
- WWE दिग्गज कोप उर्फ ऐज का प्रोमो देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने जॉन मोक्सली पर निशाना साधा और कहा कि वो उनसे डरते हैं। इसी बीच उन्होंने हुंकार भरते हुए अगला AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा ठोका।
- Momo Watanbe ने सिंगल्स मैच में सेरेना डीब का सामना किया और उन्हें हरा दिया। मैच के बाद TBS चैंपियन मर्सेडीज़ मोने रिंग में आईं। उन्होंने अपना टाइटल ऊपर करके Momo को घूरा।Watanbe ने मोने पर अटैक करके उनका बुरा हाल कर दिया और चैंपियनशिप उठाकर सेलिब्रेट किया।
- विल ऑस्प्रे ने प्रोमो कट करते हुए काइल फ्लेचर से मैच को हाइप किया और उनकी स्टोरी को खत्म करने की बात कही।
- Tatevik Hunanyan ने हार्ली कैमरन पर मैच शुरू होने से पहले हमला किया। बाद में मुकाबला शुरू हुआ और कैमरन ने काफी आसानी से जीत प्राप्त की।
- काइल फ्लेचर का वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने AEW Revolution में विल ऑस्प्रे को हराने का दावा किया।
- काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने टैग टीम मैच में द इन्फेंट्री को हराया।
- जॉन मोक्सली ने प्रोमो कट करते हुए दावा किया कि वो कोप की हालत खराब करके अपनी बादशाहत जारी रखेंगे।
- कोनोसुके ताकेशिता और डॉन कैलिस ने वीडियो सैगमेंट द्वारा कैनी ओमेगा पर निशाना साधा। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि फैंस AEW Revolution में आखिरी बार कैनी को देख पाएंगे।
- होलोग्राम और ड्रालिस्टिको के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही लूचाडोर स्टार्स ने फास्ट पेस एक्शन दिखाया। अंत में होलोग्राम ने स्पिनिंग टॉर्चर रैक बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत अपने नाम की। होलोग्राम पर बीस्ट मोर्टोंस ने हमला किया। कमांडर ने आकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।
- FTR ने प्रोमो कट करके अनडिस्प्यूटेड किंगडम को धमकी दी। काइल ओ'राइली ने FTR को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया। इसी बीच एडम कोल ने डेनियल गार्सिया को हराकर TNT चैंपियन बनने का दावा किया।
- MVP ने बैकस्टेज सैगमेंट में दावा किया कि हर्ट सिंडिकेट को आउटरनर्स पर जीत मिलेगी।
- आउटरनर्स ने टैग टीम मैच में प्रीमियर एथलीट्स का सामना किया। हर्ट सिंडिकेट ने दखल देकर आउटरनर्स का ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। अंत में आउटरनर्स ने जीत दर्ज की।
- एक वीडियो दिखाया गया, जहां Queen of the Ring के रेड कार्पेट पर AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियन टोनी स्टॉर्म पर मरीया मे ने हमला कर दिया।
- डेनियल गार्सिया और ली मोरिआर्टी के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा और दोनों सुपरस्टार्स को पर्याप्त समय मिला। अंत में गार्सिया ने ली पर पाइलड्राइवर लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद शेन टेलर प्रमोशन ने आकर गार्सिया को घेर लिया। अनडिस्प्यूटेड किंगडम, डेनियल की मदद के लिए आए और उन्होंने STP की हालत खराब की।
- कैनी ओमेगा का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने कोनोसुके ताकेशिता को AEW Revolution में बिना किसी की मदद लिए उन्हें हराने के लिए चैलेंज किया।
इस तरह से AEW Collision का अंत हुआ।